इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है यह कथन किसका है?
Question Asked : SSC CGL 2013

(A) अरस्तू
(B) रूसो
(C) लास्की
(D) प्लेटो

2. जहां कानून नहीं वहां स्वतंत्रता नहीं किसने कहा था?
Question Asked : SSC CGL Re-Exam 2014

(A) कार्ल मार्क्स
(B) प्लेटो
(C) लास्की
(D) जॉन लॉक

3. शीत युद्ध का अर्थ क्या है?
Question Asked : SSC MTS 2013 Ist & IInd Sitting

(A) पूर्व और पश्चिम के बीच तनाव
(B) पूंजीवादी और साम्यवादी दुनिया के बीच वैचारिक दुश्मनी
(C) महाशक्यिों के बीच तनाव
(D) उपर्युक्त सभी

4. प्रकृति की ओर लौटो किसने कहा था?
Question Asked : SSC (10+2) LDC & DEO 2012

(A) प्लेटो
(B) अरस्तु
(C) रूसो
(D) हाब्स

5. मोनालिसा (Monalisa) किसकी रचना है?
Question Asked : SSC CGL 2014

(A) माइकल एंजलों
(B) लियोनार्दो-द-विंची
(C) पिकासो
(D) वान-गो

6. पहला परमाणु बम कहां गिराया गया था?
Question Asked : SSC CGL 2015

(A) नागासाकी
(B) हिरोशिमा
(C) टोक्यो
(D) हांगकांग

7. द्वितीय विश्व युद्ध किस वर्ष प्रारंभ हुआ था?
Question Asked : SSC Combined Matric Level 2000

(A) 1940
(B) 1939
(C) 1914
(D) 1942

8. केप ऑफ गुड होप की खोज किसने की थी?
Question Asked : SSC CHSL (10+2) 2014

(A) मैगेलन
(B) कोलम्बस
(C) बार्थोलोम्यू डायस
(D) वास्को-डि-गामा

9. अमेरिकी संसद का नाम क्या है?
Question Asked : SSC CGL 2016

(A) डायट
(B) सिनेट
(C) कांग्रेस
(D) हाउस ऑफ कॉमन्स

10. अमेरिका की खोज किसने की थी?
Question Asked : SSC CGL 2002

(A) वास्को-डि-गामा
(B) कोलम्बस
(C) कैप्टन कुक
(D) अमुंदसेन

11. जापान ने पर्ल हार्बर पर आक्रमण कब किया था?
Question Asked : SSC CGL 2000

(A) 1935
(B) 1939
(C) 1941
(D) 1944

12. इटली का राष्ट्रीय चिन्ह क्या है?
Question Asked : SSC CGL 2002

(A) गिद्ध
(B) श्वेत गिद्ध
(C) श्वेत लिली
(D) लिली

13. सुधार आन्दोलन (Reform Movement) क्या है?
Question Asked : SSC (10+2) Steno 'C' & 'D' 2016

(A) परम राजसी का उदय
(B) विवेचनात्मक ज्ञान का पुन: प्रवर्त्तन
(C) पोप के प्रभुत्व के खिलाफ विद्रोह
(D) मनुष्य के आचार-व्यवहार में परिवर्तन

14. फ्रांसीसी क्रांति का नारा क्या था?
Question Asked : SSC CHSL (10+2) LDC DEO 2014

(A) एक राष्ट्र, एक नेता और एक झंडा
(B) जनता की, जनता के लिए और जनता के द्वारा बनाई गई सरकार
(C) स्वतंत्रता, समानता और बंधुता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

15. मनुष्य के अधिकारों की घोषणा-पत्र किससे संबंधित है?
Question Asked : SSC CGL 2013/2014

(A) रूसी क्रांति
(B) फ्रांसीसी क्रांति
(C) अमेरिका का स्वाधीनता संग्राम
(D) इंग्लैंड की यशस्वी (ग्लोरियस) क्रांति