इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. श्री लक्ष्मण देव राय द्वारा निर्माण कराया गया मंदिर कौन सा है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) भोरमदेव के मंदिर
(B) नारायण मंदिर
(C) भांडलदेव मंदिर
(D) देवरानी मंदिर

2. महात्मा गांधी के साथ किस मुस्लिम नेता का छत्तीसगढ़ आगमन हुआ था?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) मौलाना मुहम्मद अली
(B) मौलाना शौकत अली
(C) मौलाना आजाद
(D) मौलाना रहमत अली

3. ‘दशरोजा’ पत्रिका, राष्ट्रीय आंदोलन के दौरान किसने प्रारंभ की थी?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) मुहम्मद अली जिन्ना
(B) अब्दुल गफ्फार खान
(C) लाला लाजपत राय
(D) बाल गंगाधर तिलक

4. आगरा नगर की स्थापना किसके द्वारा की गयी थी?

(A) अकबर
(B) फिरोज तुगलक
(C) सिकंदर लोदी
(D) शाहजहां

5. आगरा नगर की स्थापना किस शासक ने की थी?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) सिकंदर लोदी
(B) अकबर
(C) फिरोज तुगलक
(D) शाहजहां

6. इंडियन ओपिनियन पत्रिका के प्रथम संपादक कौन थे?

(A) महात्मा गांधी
(B) मनसुखलाल
(C) मदनजीत
(D) जवाहर लाल नेहरू

7. महात्मा गांधी के दक्षिण अफ्रीका में प्रकाशित समाचार पत्र का नाम क्या था?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) द इंडियन ओपिनियन
(B) नेशनल हेराल्ड
(C) लीडर
(D) द पायनीयर

8. शुंग वंश का संस्थापक कौन था?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) हर्षवर्धन
(B) कनिष्क
(C) अशोक
(D) पुष्यमित्र शुंग

9. भारतीय पुरातत्व विभाग का जन्मदाता किसे माना जाता है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) अलेक्ज़ैंडर कन्निघम
(B) लॉर्ड मिण्टो
(C) लॉर्ड हार्डिंग
(D) लॉर्ड कर्जन

10. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड मिण्टो
(C) लॉर्ड हार्डिंग
(D) लॉर्ड चेम्सफॉर्ड

11. सत्यशोधक समाज की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) बीआर अम्बेडकर
(B) केशवचन्द्र सेन
(C) पंडिता रमाबाई
(D) ज्योतिबा फुले

12. ग्रैंड ट्रंक रोड किसने बनाया था?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) अकबर
(B) शेरशाह
(C) इस्लामशाह
(D) जहांगीर

13. सड़क ए आजम किसने बनवाई?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) इस्लामशाह
(D) शेरशाह

14. विनय पत्रिका के लेखक कौन है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) तुलसीदास
(B) सूरदास
(C) कबीर
(D) केशवदास

15. राजनीति विज्ञान के जनक कौन है?
Question Asked : SSC (10+2) Stenographer 'C' & 'D' 2016

(A) अरस्तू
(B) सुकराम
(C) प्लेटो
(D) जॉन लॉक