इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. शेरशाह को किस स्थान पर दफनाया गया था?

(A) कालिंजर में
(B) सासाराम में
(C) जौनपुर में
(D) पटना में

2. बाल गंगाधर तिलक का जन्म कब हुआ था?

(A) 13 जुलाई, 1865
(B) 23 जुलाई, 1856
(C) 23 अगस्त, 1856
(D) 3 सितम्बर, 1865

3. 1908 में बाल गंगाधर तिलक को कितने वर्ष की जेल हुई?

(A) 5 वर्ष की
(B) 6 वर्ष की
(C) 7 वर्ष की
(D) 8 वर्ष की

4. अखिल भारतीय खिलाफत सम्मेलन के अध्यक्ष कौन थे?

(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) शौकत अली
(D) एस.सी. बोस

5. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन थे?

(A) असैनिक सेवक
(B) विज्ञानी
(C) सामाजिक कार्यकर्ता
(D) मिलिट्री कमान्डर

6. भारतीय राष्ट्रीय सेना की स्थापना कब हुई?

(A) वर्ष 1940
(B) वर्ष 1941
(C) वर्ष 1942
(D) वर्ष 1943

7. अगस्त 1923 के बनारस हिंदू महासभा के अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?

(A) स्वामी श्रद्धानंद
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) लाला लाजपत राय
(D) पंडित मदन मोहन मालवीय

8. औरंगजेब द्वारा चलाये जिहाद का अर्थ क्या है?

(A) दारूल-हर्ब
(B) दारुल इस्लाम
(C) होली वॉर
(D) जजिया

9. बेगम समरू ने कहां एक चर्च का निर्माण करवाया था?

(A) माउन्ट आबू में
(B) नैनीताल में
(C) सरधना में
(D) कानपुर में

10. सत्यार्थ प्रकाश पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) राजा राममोहन राय
(B) दयानन्द सरस्वती
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) स्वामी विवेकानन्द

11. 1857 की क्रांति का नेतृत्व किसने किया था?

(A) शाह मल
(B) बहादुरशाह द्यितीय
(C) खान बहादुर खान
(D) भगत सिंह

12. 1857 की क्रांति में ‘डंका शाह’ के​ नाम से कौन जाना जाता था?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (I)

(A) शाह मल
(B) मौलवी अहमदुल्लाह शाह
(C) नाना साहिब
(D) तात्या टोपे

13. दामिन-इ-कोह (Damin-i-Koh) क्या था?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (I)

(A) वन क्षेत्र
(B) जाति
(C) शहर
(D) गांव

14. दामिन-इ-कोह का निर्माण किस समुदाय को बसाने के लिए किया गया?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (I)

(A) सन्थाल
(B) मुण्डा
(C) ओरोन्स (उराँव)
(D) सोरा (साओरा)

15. दक्कन कृषक राहत अधिनियम 1879 किस उद्देश्य के साथ अधिनियमित किया गया था?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (I)

(A) बेदखल किए गए खेतिहारों को जमीन वापस लौटाना।
(B) सामाजिक एवं धार्मिक अवसरों पर किसानों को वित्तीय सहायता सुनिश्चित करना।
(C) ऋणग्रस्तता वाली जमीन की बिक्री, बाहरी व्यक्तियों को किए जाने पर प्रतिबंध लगाना।
(D) दिवालिया खेतिहारों को कानूनी सहायता प्रदान करना।