इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. ह्वेनसांग किसके शासनकाल में भारत आया था?

(A) सम्राट हर्ष
(B) चंद्रगुप्त प्रथम
(C) चंद्रगुप्त मौर्य
(D) चंद्रगुप्त द्वितीय

2. ह्वेनसांग की भारत में यात्रा के समय सूती कपड़ों के उत्पादन के लिए सबसे प्रसिद्ध नगर कौनसा था?

(A) वाराणसी
(B) मथुरा
(C) पाटलिपुत्र
(D) कांची

3. संगम साहित्य की भाषा क्या थी?

(A) तमिल
(B) प्राकृत
(C) पाली
(D) संस्कृत

4. राजवंशों में किसका उल्लेख संगम साहित्य में नहीं हुआ है?

(A) कदम्ब
(B) चेर
(C) चोल
(D) पाण्ड्य

5. ‘लाइफ डिवाइन’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(A) एस. राधाकृष्णन
(B) मुल्कराज आनन्द
(C) अरविन्द घोष
(D) स्वामी विवेकानन्द

6. भारतीय संविधान सभा के उद्घाटन अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद द्वारा
(B) सच्चिदानन्द सिन्हा द्वारा
(C) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर द्वारा
(D) जवाहरलाल नेहरू द्वारा

7. कामागाटामारू घटना से सम्बन्धित कौन था?

(A) सरदार अजित सिंह
(B) बाबा गुरदीप सिंह
(C) वी. डी. सावरकर
(D) सरदार भगत सिंह

8. भारत विभाजन के संदर्भ में 1947 में नियुक्त सीमा आयोग की अध्यक्षता किसने की थी?

(A) माउण्टबेटन
(B) रेडक्लिफ
(C) जेम्स बोल्ट
(D) रिचर्डसन

9. रामायण का फारसी भाषा में अनुवाद किसने किया?

(A) मुल्ला शेरी
(B) अबुल फजल
(C) फैजी
(D) अब्दुल कादिर बदायूंनी

10. शाहजहां का राजकवि कौन था?

(A) कलीम
(B) काशी
(C) कुदसी
(D) मुनीर

11. इंडिया विन्स फ्रीडम के लेखक कौन है?

(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) अब्दुल कलाम आजाद
(C) सरोजनी नायडू
(D) नयनतारा सहगल

12. ‘जय जवान जय किसान’ का नारा किसने दिया था?

(A) लाल बहादुर शास्त्री ने
(B) सुभाष चन्द्र बोस ने
(C) देवीलाल ने
(D) मोरारजी देसाई ने

13. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1852 में
(B) 1884 में
(C) 1870 में
(D) 1885 में

14. साइमन कमीशन पहली बार भारत कब आया?

(A) 1926 में
(B) 1928 में
(C) 1939 में
(D) 1928 में

15. टीपू सुल्तान की राजधानी कहाँ थी?

(A) श्रीरंगपट्टम में
(B) मैसूर में
(C) बंगलौर में
(D) कोयम्बूटर में