इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. दस राजाओं का युद्ध किस नदी के तट पर लड़ा गया?

(A) गंगा
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) कावेरी
(D) परूषणी

2. सारनाथ (Sarnath) कहां पर स्थित है?

(A) केरल में
(B) महाराष्ट्र में
(C) उत्तर प्रदेश में
(D) गुजरात में

3. लोदी वंश का संस्थापक कौन था?

(A) इब्राहित लोदी
(B) सिकंदर लोदी
(C) बहलोल लोदी
(D) इनमें से कोई नहीं

4. अमीर खुसरो किस सुल्तान का दरबारी कवि था?

(A) फिरोज तुगलक
(B) सिकंदर लोदी
(C) बलबन
(D) अलाउद्दीन खिलजी

5. राजस्व सुधारों को सर्वप्रथम किसने चलाया?

(A) गयासुद्दीन तुगलक
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) फिरोज तुगलक

6. नेतृत्व की अनुयायी विचारधारा के प्रवर्तक कौन माने जाते हैं?

(A) एफ. एच. सेम्सफोर्ड
(B) कुर्ट लेविन
(C) आर्कवे टीड
(D) रे.ए. किलियन

7. स्वतंत्र भारत का अन्तिम गवर्नर जनरल कौन था?

(A) लॉर्ड माउण्टबेटन
(B) सी. राजगोपालाचारी
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

8. ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना किसने की थी?

(A) सर सैयद अहमद खां
(B) सर मोहम्मद इकबाल
(C) आगाखां
(D) नवाब सलीमुल्लाह खान

9. ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की थी?

(A) स्वामी विवेकानंद
(B) राजाराम मोहन राय
(C) केशवचंद्र सेन
(D) आनन्द मोहन बोस

10. ब्रह्म समाज की स्थापना कब हुई थी?

(A) सन् 1827 में
(B) सन् 1828 में
(C) सन् 1831 में
(D) सन् 1843 में

11. 1857 का विद्रोह क्यों असफल रहा?

(A) हिन्दू-मुस्लिम एकता की कमी
(B) किसी सामान्य योजना और केन्द्रीय संगठन की कमी
(C) इसके प्रभाव का सीमित क्षेत्र
(D) जमींदारों की असहभागिता

12. कोहिनूर हीरा किसके पास है – Who has Kohinoor Diamond?

(A) ब्रिटेन
(B) अमेरिका
(C) पाकिस्तान
(D) भारत

13. रणजीत सिंह ने प्रसिद्ध कोहिनूर हीरा किससे प्राप्त किया था?

(A) शाहशुजा से
(B) जमान शाह से
(C) दोस्त मोहम्मद से
(D) शेर अली से

14. हुमायूँ के लड़े प्रमुख युद्ध कौन से है?

हुमायूं द्वारा लड़े गए चार प्रमुख युद्धों का तिथि अनुसार सही क्रम अंकित करें, युद्ध-स्थलों के नाम नीचे अंकित हैं :
(A) चौसा, देवरा, कन्नौज, सरहिन्द
(B) देवरा, कन्नौज, चौसा, सरहिन्द
(C) सरहिन्द, देवरा, चौसा, कन्नौज
(D) देवरा, चौसा, कन्नौज, सरहिन्द

15. अलाउद्दीन खिलजी के प्रसिद्ध सेनापतियों में जिसकी मंगोलों के विरुद्ध लड़ते हुए मृत्यु हुई?

(A) जफर खां
(B) नुसरत खां
(C) अल्पखां
(D) उलगूखां