इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. सत्यार्थ प्रकाश की रचना किसने की थी?

(A) राजा राममोहन राय
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) स्वामी विवेकानन्द
(D) दयानन्द सरस्वती

2. पागलपंथी सम्प्रदाय की स्थापना किसने की थी?

(A) बुल्ले शाह
(B) करम शाह
(C) यदुवेन्द्र सिंह
(D) स्वामी सहजानन्द

3. बिहार प्रांतीय सभा की स्थापना कब हुई?

(A) 1772 ई. में
(B) 1774 ई. में
(C) 1776 ई. में
(D) 1778 ई. में

4. ऋग्वेद संहिता का नौवां मण्डल पूर्णतः किसको समर्पित है?

(A) इन्द्र और उसका हाथी
(B) उर्वशी का स्वर्ग
(C) पौधों और जड़ी-बूटियों से सम्बन्धित देवतागण
(D) सोम और इस पेय पर नामांकित देवता

5. हड़प्पा में मिट्टी के बर्तनों पर सामान्यत: किस रंग का उपयोग हुआ था?

(A) लाल
(B) नीला-हरा
(C) पाण्डु
(D) नीला

6. महमूद गजनवी के आक्रमण का सामना करने वाला भारतीय शासक कौन था?

(A) पृथ्वीराज चौहान
(B) राजा जयपाल
(C) जयचन्द
(D) फिरदौसी

7. भारत में सबसे ज्यादा राज किसने किया?

(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) इब्राहिम लोदी
(D) शेरशाह सूरी

8. हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी के संस्थापक कौन थे?

(A) वी. आर. अम्बेडकर
(B) भगत सिंह
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) जय प्रकाश नारायण

9. 1905 में बंगाल विभाजन किस वायसराय ने किया?

(A) लॉर्ड हार्डिंग
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लॉर्ड लिटन
(D) लॉर्ड मिन्टो

10. नील दर्पण पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(B) दीनबन्धु मित्र
(C) शरद चन्द्र चटर्जी
(D) रवीन्द्रनाथ ठाकुर

11. श्रीरंगपट्टनम की संधि कब हुई थी?

(A) मार्च 1772 ई.
(B) मार्च 1782 ई.
(C) मार्च 1792 ई.
(D) मार्च 1799 ई.

12. श्रीरंगपट्टनम की संधि अंग्रेजों ने किसके साथ की थी?

(A) हैदर अली
(B) डूप्ले
(C) टीपू सुल्तान
(D) नन्दराज

13. हुमायूँनामा की रचना किसने की थी?

(A) बाबर
(B) हुमायूं
(C) गुलबदन बेगम
(D) जहांगीर

14. पाटलिपुत्र को किस शासक ने सर्वप्रथम अपनी राजधानी बनायी?

(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) अशोक महान
(C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(D) कनिष्क

15. दशराज्ञ युद्ध किस नदी के तट पर लड़ा गया?

(A) गंगा
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) कावेरी
(D) परूषणी