इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. आयुर्वेद के वैद्य चिकित्सा का भगवान किसे मानते हैं?
Question Asked : SSC Sec. Officer (Audit) 2005

(A) सुश्रुत
(B) च्यवन
(C) धन्वंतरि
(D) चरक

2. सत्यमेव जयते किस ग्रंथ से मिलता है?
Question Asked : SSC CPO SI 2003

(A) उपनिषद (मुण्डकोपनिषद)
(B) सामवेद
(C) ऋग्वेद
(D) रामायण

3. किस फसल का ज्ञान वैदिक काल के लोगों को नहीं था?
Question Asked : SSC CGL 2001

(A) जौ
(B) गेहूं
(C) चावल
(D) तम्बाकू

4. वैदिक लोगों द्वारा किस धातु का प्रयोग पहले किया गया था?
Question Asked : SSC Tax Asst. (Income tax) 2007

(A) चांदी
(B) लौहा
(C) सोना
(D) तांबा

5. सिन्धु घाटी सभ्यता की प्रमुख विशेषता क्या थी?
Question Asked : FCI Assistant 2012

(A) नगर सभ्यता
(B) कृषक सभ्यता
(C) मध्यपाषाण सभ्यता
(D) पुरापाषण सभ्यता

6. सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों का मकान किसका बना होता था?
Question Asked : SSC Sec. Officer (Audit) 2009

(A) पक्की ईटों
(B) पत्थर
(C) लकड़ी
(D) उपर्युक्त सभी

7. सिंधु घाटी सभ्यता की क्या विशेषता थी?
Question Asked : SSC CGL 2007

(A) प्रकृति की शक्तियों की पूजा
(B) व्यवस्थित शहरी जीवन
(C) देहाती खेती
(D) जाति आधारित समाज

8. लोथल की खोज किसने की थी?
Question Asked : SSC CPO SI 2003

(A) राखाल दास बनर्जी
(B) यज्ञदत्त शर्मा
(C) एस.आर. राव
(D) फज़ल अहमद

9. भारत में खोजा गया सबसे पुराना शहर कौन सा है?
Question Asked : SSC CPO SI 2003

(A) हड़प्पा
(B) पंजाब
(C) मोहनजोदड़ो
(D) सिंध

10. सिंधु घाटी सभ्यता में वाणिज्यिक और आर्थिक विकास का घोतक क्या है?
Question Asked : SSC CGL 1999

(A) मिट्टी के बर्तन
(B) मोहरें
(C) नाव
(D) घर

11. हड़प्पा सभ्यता की सामाजिक स्थिति कैसी थी?
Question Asked : SSC CGL 1999

(A) समतावादी
(B) दासश्रम आधारित
(C) रंग-वर्ण आधारित
(D) जाति आधारित

12. पाकिस्तान प्रस्ताव की रूपरेखा किसने तैयार की?
Question Asked : SSC CPO 2006

(A) मोहम्मद अली जिन्ना
(B) चौधरी रहमत अली
(C) मोहम्मद जफरुल्लाह खान
(D) सिकन्दर हयात खाँ

13. सत्यमेव जयते किस ग्रंथ से लिया गया है?
Question Asked : SSC CPO 2006

(A) प्रश्न
(B) मुण्डकोपनिषद
(C) मांडूक्य
(D) ईशा उपनिषद

14. भारत एक खोज पुस्तक के लेखक कौन है?
Question Asked : SSC CHL 2015

(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) ए पी जे अब्दुल कलाम

15. सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा किसकी रचना है?
Question Asked : SSC Multi Tasking Exam 2013

(A) अश्फाकउल्ला खान
(B) साहिर लुधियानवी
(C) इकबाल
(D) रामप्रसाद बिस्मिल