इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. नेपाल में बौद्ध धर्म का प्रचार किसके शासनकाल में किया गया?
Question Asked : SSC CPO SI 2006

(A) समुद्रगुप्त
(B) अशोक
(C) चन्द्रगुप्त
(D) हर्षवर्धन

2. बौद्ध धर्म ने किन दो वर्गों को अपने साथ जोड़ा?
Question Asked : SSC CPO SI 2006

(A) वाणिक एवं पुरोहित
(B) साहुकार और दास
(C) योद्धा और व्यापारी
(D) स्त्रियां एवं शुद्र

3. महावीर स्वामी का जन्म किस कुल में हुआ था?
Question Asked : SSC Combined Matric Level 2000

(A) शाक्य
(B) ज्ञातृक
(C) मल्लास
(D) लिच्छवी

4. भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था?
Question Asked : SSC Combined Matric Level 1999

(A) राजगृह
(B) पाटलीपुत्र
(C) गया
(D) सारनाथ

5. महावीर की माता कौन थी?
Question Asked : SSC Combined Matric Level 1999

(A) यशोदा
(B) अनोज्जा
(C) त्रिशला
(D) देवनंदी

6. गौतम बुद्ध को ज्ञान कहाँ प्राप्त हुआ था?
Question Asked : SSC CGL 2011

(A) सारनाथ
(B) बोधगया
(C) कपिलवस्तु
(D) राजगृह

7. बुद्ध (Buddh) का अर्थ क्या होता है?
Question Asked : SSC Sec. Officer (Audit) 2009

(A) ज्ञान प्राप्त
(B) धर्म प्रचारक
(C) प्रतिभाशाली
(D) शक्तिशाली

8. अष्टांगिक मार्ग का प्रतिपादन किसने किया?
Question Asked : SSC CGL 2005

(A) महावीर
(B) गौतम बुद्ध
(C) आदि शंकराचार्य
(D) कबीर

9. बौद्ध धर्म का पवित्र ग्रंथ कौन सा है?
Question Asked : SSC CGL 2015

(A) उपनिषद
(B) वेद
(C) त्रिपिटक
(D) जातक

10. गांधार कला किस शाखा के अन्तर्गत अस्तित्व में आया?
Question Asked : SSC CPO 2003

(A) हीनयान शाखा
(B) महायान शाखा
(C) वैष्णव शाखा
(D) शैव शाखा

11. जैनियों के पहले तीर्थंकर कौन थे?
Question Asked : SSC CGL 1999

(A) अरिष्टनेमी
(B) पार्श्वनाथ
(C) अजितनाथ
(D) ऋषभ

12. आर्यन जनजातियों की प्राचीनतम बस्ती कहां है?
Question Asked : SSC CGL Tier-I 19-10-2014

(A) उत्तर प्रदेश
(B) बंगाल
(C) सप्त सिंधु
(D) दिल्ली

13. किस मनीषी (पंडित) ने दक्षिण भारत का आर्यीकरण किया था?
Question Asked : SSC CAPF, CISF 2014

(A) याग्वालक्य
(B) वशिष्ठ
(C) अगस्त्य
(D) विश्वमित्र

14. वैदिक युग के राजा द्वारा वसूला गया कर क्या कहलाता था?
Question Asked : SSC (10+2) LDC & DEO 2008

(A) बलि
(B) विदथ
(C) वर्मन
(D) कर

15. प्राचीन भारत में वर्ण व्यवस्था किसलिए बनाई गई थी?
Question Asked : FCI Assistant 2012

(A) श्रमिक गतिहीनता
(B) श्रम की गरिमा को मान्यता देने हेतु
(C) आर्थिक उत्थान
(D) व्यवसायिक श्रम विभाजन