इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. महाराणा प्रताप के दरबारी पंडित का क्या नाम था?

(A) रामचरण
(B) चंद्रमौलि मिश्र
(B) चंद्रधर
(C) चक्रपाणि मिश्र

2. गौतम बुद्ध की मृत्यु कहां हुई थी?
Question Asked : UPPCS (Pre) GS 2006; BPSC (Pre) 1994

(A) मध्य प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश

3. चालीसा दल (Group of Forty) का गठन किसने किया था?

(A) सुल्ताना रजिया
(B) इल्तुतमिश ने
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) बलबन

4. शेरशाह सूरी के पिता का नाम क्या था?

(A) इस्लाम शाह सूरी
(B) हसन खान सूरी
(C) इब्राहिम खान सूरी
(D) निज़ाम खान

5. शेरशाह सूरी का वास्तविक नाम क्या था?

(A) करीम खां
(B) फरीद खां
(C) बीबन
(D) बायजीद

6. अवध राज्य का अंतिम नवाब कौन था?

(A) चिनकिलिच खां
(B) अमजद अली शाह
(C) वाजिद अली शाह
(D) सआदत खां

7. हैदराबाद के स्वतंत्र राज्य की स्थापना किसने की थी?

(A) मुहम्मदशाह
(B) सआदत खां
(C) चिनकिलिच खां
(D) बुरहान-उल मुल्क

8. मुगल साम्राज्य का पतन कब हुआ था?

(A) वर्ष 1739
(B) वर्ष 1655
(C) वर्ष 1707
(D) वर्ष 1862

9. अकबर द्वितीय किसके पुत्र थे?

(A) जहांदारशाह
(B) अलीगौहर
(C) अजीजुद्दीन
(D) शाहआलम द्वितीय

10. आलमगीर द्वितीय के पिता का क्या नाम था?

(A) जहांदारशाह
(B) अलीगौहर
(C) अजीजुद्दीन
(D) अहमदशाह

11. शाह आलम द्वितीय का मूल नाम क्या था?

(A) आलमगीर द्वितीय
(B) अलीगौहर
(C) अजीजुद्दीन
(D) अहमदशाह

12. अहमद शाह अब्दाली ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया था?

(A) सात बार
(B) पांच बार
(C) दस बार
(D) बारह बार

13. लम्पट मूर्ख किसे कहा जाता है?

(A) अजीमुश्शान
(B) रफ़ीउश्शान
(C) जहानशाह
(D) जहांदार शाह

14. बहादुर शाह प्रथम के बाद किसने शासन किया?

(A) अजीमुश्शान
(B) रफ़ीउश्शान
(C) जहानशाह
(D) जहाँदारशाह

15. संगम साहित्य (Sangam literature) क्या है?

(A) संगम कविताओं में भौतिक संस्कृति का कोई वर्षदर्भ नहीं है।
(B) वर्ण का सामाजिक वर्गीकरण संगम कवियों को ज्ञात था।
(C) संगम कविताओं में समर शौर्य का कोई वर्षदर्भ नहीं है।
(D) संगम साहित्य में जादुई ताकतों को जाना असंगत बताया गया है।