इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. मोहम्मद गौरी को किसने हराया था?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) अशो
(B) प्रशस्ति
(C) हरिशचन्द्र
(D) पृथ्वीराज तृतीय

2. अशोक की मृत्यु के बाद किसका तेजी से पतन हुआ?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) मौर्य राजवंश
(B) चोल राजवंश
(C) चालुक्य राजवंश
(D) गुप्त राजवंश

3. जनपद किसमें उप-विभाजित थे?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) ग्राम
(B) गमिका
(C) प्रतिष्ठान
(D) अहारा

4. सम्राट अशोक किसके पुत्र थे?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) राजाराम
(B) अकबर
(C) बिंदुसार
(D) विजयालय

5. यंग इंडिया पुस्तक के लेखक कौन थे?

(A) एपीजे अब्दुल कलाम
(B) राजेंद्र प्रसाद
(C) महात्मा गांधी
(D) विक्रम सेठ

6. ऑन लिबर्टी पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) जॉन स्टुअर्ट मिल
(B) एडवर्ड एस ग्रीनबर्ग
(C) जेम्स ब्राइस
(D) फ्रांसिस फुकुयामा

7. पॉलिटिकल सोशलाइजेशन पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) एरियन
(B) एडवर्ड एस ग्रीनबर्ग
(C) जेम्स ब्राइस
(D) फ्रांसिस फुकुयामा

8. एंड ऑफ हिस्ट्री नामक पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) एरियन
(B) थॉमस हॉब्स
(C) जेम्स ब्राइस
(D) फ्रांसिस फुकुयामा

9. मॉडर्न डेमोक्रेसी पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) एरियन
(B) थॉमस हॉब्स
(C) जेम्स ब्राइस
(D) रुसो

10. लेवियाथन पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) एरियन
(B) थॉमस हॉब्स
(C) कर्टियस
(D) रुसो

11. इंडिका (Indica) के लेखक कौन है?

(A) प्लूटार्क
(B) एरियन
(C) कर्टियस
(D) जस्टिन

12. महावीर का परिनिर्वाण स्थल कौन-सा था?
Question Asked : SSC CGL 2015

(A) पावा
(B) सारनाथ
(C) वैशाली
(D) श्रवणबेलगोला

13. किस कुषाण वंश के शासक से बौद्ध धर्म को संरक्षण प्राप्त था?
Question Asked : SSC CHSL DEO & PA/SA 2015

(A) अशोक
(B) विक्रमादित्य
(C) कनिष्क
(D) कौटिल्य

14. ‘यात्रियों का राजकुमार’ किसे कहा जाता है?
Question Asked : SSC CHSL 2011

(A) फाह्यान
(B) ह्वेनसांग
(C) इत्सिंग
(D) मेगास्थनीज

15. वैशाख पूर्णिमा का महत्व क्यों है?
Question Asked : SSC Combined Matric Level 2006

(A) बुद्ध का जन्म हुआ था।
(B) बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था
(C) बुद्ध की मृत्यु हुई थी
(D) उपर्युक्त सभी