इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. किस मुगल शासक ने लाला कलावंत से हिन्दू संगीत की शिक्षा ली थी?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) हुमायूं
(B) जहांगीर
(C) अकबर
(D) शाहजहां

2. अष्टप्रधान नाम की मंत्रिपरिषद थी?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) गुप्त प्रशासन में
(B) चोल प्रशासन में
(C) विजयनगर प्रशासन में
(D) मराठा प्रशासन में

3. गोल गुम्बद किसने बनवाया?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) शेरशाह
(B) सुल्तान आदिलशाह
(C) ग्यासुद्दीन तुगलक
(D) दाबुल के याकूत

4. विश्व का सबसे बड़ा गुम्बज कौन सा है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) शेरशाह का मकबरा, सासाराम
(B) जामा मस्जिद, दिल्ली
(C) ग्यासुद्दीन तुगलक का मकबरा, दिल्ली
(D) गोल गुंबद, बीजापुर

5. 1857 का विद्रोह कहाँ से प्रारंभ हुआ था?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) वाराणसी
(B) मेरठ
(C) फैजाबाद
(D) लखनऊ

6. मोंटेग चेम्सफोर्ड सुधार क्या है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) दोहरा
(B) स्वशासन
(C) वैधानिक सुधार
(D) द्विशासन

7. ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) 3 दिसंबर, 1906
(B) 30 जनवरी, 1906
(C) 13 जनवरी, 1906
(D) 30 दिसंबर, 1906

8. होमरूल आंदोलन किसने चलाया था?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) ऐनी बेसेंट
(D) बाल गंगाधर तिलक

9. स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है यह नारा किसने दिया था?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) लाल लाजपत राय
(B) महात्मा गांधी
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) जवाहरलाल नेहरू

10. कट्टरपंथी समूह के महत्वपूर्ण नेता कौन थे?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) लाला लाजपत राय बाल गंगाधर तिलक और गोपाल कृष्ण गोखले
(B) दादाभाई नौरोजी, फिरोज शाह मेहता और गोपाल कृष्ण गोखले
(C) लाल लाजपत राय, दादाभाई नौरोजी और फिरोज शाह मेहता
(D) लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक और बिपिन चन्द्र पाल

11. स्वदेशी का क्या अर्थ है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) सुई धागे से बनाया हुआ
(B) हमारे अपने देश में हमारे अपने लोगो द्वारा बनाया हुआ
(C) गरीब लोगों द्यारा बनाया गया
(D) हाथों से बनाया गया

12. भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम किसने पारित किया?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) लॉर्ड डफरिन
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लॉर्ड साइमन
(D) लॉर्ड रोबट्र्सन

13. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) एलन ऑक्टेवियन ह्यूम
(B) लार्ड डफरीन
(C) बदरुद्दीन तैयाबजी
(D) ऐनी बेसेंट

14. दिल्ली पहली बार किन राजपूतों की राजधानी बनी थी?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) चाहमान
(B) चौहान
(C) तोमर राजपूत
(D) गुप्त रातवंश

15. सम्राट अशोक का आखिरी युद्ध कौन सा था?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) पानीपत का युद्ध
(B) कलिंग का युद्ध
(C) पन्नार का युद्ध
(D) बक्सर का युद्ध