इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. गुप्त सम्राट्, जिसने ‘हूणों’ को पराजित किया, थे :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) समुद्रगुप्त
(B) चन्द्रगुप्त
(C) स्कन्दगुप्त
(D) रामागुप्त

2. कौन-सा एक हड़प्पा का बंदरगाह हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) सिकन्दरिया
(B) लोथल
(C) महास्थानगढ़
(D) नागपत्तनम

3. 1857 के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) वेलेजली
(B) डलहौजी
(C) कैनिंग
(D) मिन्टो

4. गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश कहां दिया था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) वैशाली
(B) कौशाम्बी
(C) सारनाथ
(D) पावापुरी

5. हंटर कमीशन किससे संबंधित है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) प्राथमिक शिक्षा
(B) माध्यमिक शिक्षा
(C) स्त्री शिक्षा
(D) तकनीकी शिक्षा

6. तीनो गोलमेज सम्मेलन में किसने भाग लिया था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) मदन मोहन मालवीय
(B) एनी बेसेन्ट
(C) महात्मा गांधी
(D) बी. आर. अम्बेडकर

7. भारतीय स्वतंत्रता लीग की स्थापना किसने की ?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) सुभाष चन्द्र बोस
(B) रासबिहारी बोस
(C) चन्द्रशेखर आजाद
(D) लार्ड चार्ल्स हार्डिंग

8. जैन धर्म के पहले तीर्थंकर कौन थे?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) महावीर
(B) ऋषभ
(C) पारसनाथ
(D) पद्मब्राभ

9. विजयनगर किस नदी के तट पर स्थित है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) गंगा
(B) कावेरी
(C) तुंगभद्रा
(D) कृष्णा

10. जनरल डायर की हत्या किसने की थी?

(A) भगत सिंह
(B) उधम सिंह
(C) चन्द्रशेखर आज़ाद
(D) सुभाष चन्द्र बोस

11. जलियांवाला हत्याकांड कब शुरू हुआ था?

(A) 13 मार्च, 1919
(B) 13 अप्रैल, 1919
(C) 13 अप्रैल, 1991
(D) 23 अप्रैल, 1919

12. जलियांवाला हत्याकांड किसने किया था?

(A) जनरल माइकल फ्रांसिस ओ’ड्वायर
(B) जनरल रेजिनैल्‍ड डायर
(C) वॉरेन हेस्टिंग्स
(D) लॉर्ड चेम्सफोर्ड

13. जलियांवाला बाग में गोली किसने चलाई?

(A) जनरल माइकल फ्रांसिस ओ’ड्वायर
(B) जनरल डायर
(C) वॉरेन हेस्टिंग्स
(D) लॉर्ड चेम्सफोर्ड

14. जलियांवाला बाग हत्याकांड किसने किया था?

(A) लॉर्ड एमहर्स्ट
(B) जनरल डायर
(C) वॉरेन हेस्टिंग्स
(D) लॉर्ड चेम्सफोर्ड

15. जलियांवाला बाग कहाँ स्थित है?

(A) लुधियाना
(B) अमृतसर
(C) नई दिल्ली
(D) पानीपत