इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. अवध का प्रथम नवाब कौन था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) आसफ-उद्-दौला
(B) सआदत खाँ
(C) शुजा-उद्-दौला
(D) सफदरगंज

2. अमीर खुसरो का जन्म स्थान कहां है :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) एटा
(B) कासगंज
(C) कन्नौज
(D) लखनऊ

3. पहला कठपुतली मुगल सम्राट कौन था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) जहाँदार शाह
(B) बहादुर शाह
(C) फर्रूखसियर
(D) मोहम्मद शाह

4. लोकहितवादी किसका उपनाम है?

(A) गोपाल हरि देशमुख
(B) जी.जी. अगरकर
(C) महादेव गोविन्द रानाडे
(D) मालाबारी शिन्दे

5. आर्य महिला समाज की स्थापना किसने की थी?

(A) पंडिता रमाबाई
(B) जी.जी. अगरकर
(C) महादेव गोविन्द रानाडे
(D) मालाबारी शिन्दे

6. डेक्कन एजुकेशन सोसाइटी की स्थापना किसने की?

(A) आत्माराम पांडुरंग
(B) जी.जी. अगरकर
(C) महादेव गोविन्द रानाडे
(D) मालाबारी शिन्दे

7. ‘महाराष्ट्र का सुकरात’ किसे कहा जाता है?

(A) आत्माराम पांडुरंग
(B) जी.जी. अगरकर
(C) महादेव गोविन्द रानाडे
(D) मालाबारी शिन्दे

8. प्रार्थना समाज की स्थापना कब हुई थी?

(A) 13 मार्च 1867 ई.
(B) 31 मार्च 1876 ई.
(C) 31 मार्च 1867 ई.
(D) 23 मार्च 1866 ई.

9. प्रार्थना समाज की स्थापना कहां हुई थी?

(A) नई दिल्ली
(B) गुजरात
(C) बंबई
(D) राजस्थान

10. प्रार्थना समाज की स्थापना किसने की थी?

(A) केशवचन्द्र सेन
(B) गोपाल हरिदेशमुख
(C) आत्माराम पांडुरंग
(D) जी.जी. अगरकर

11. भारत में प्रशासनिक सेवा का जनक किसे कहा गया है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) लॉर्ड केनिंग
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लार्ड कार्नवालिस
(D) लॉर्ड डलहौजी

12. 1885 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के समय गवर्नर जनरल कौन था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) लॉर्ड लिनलिथगो
(B) लॉर्ड वेलेजली
(C) लॉर्ड डफरिन
(D) लॉर्ड सैलिसबरी

13. किस हड़प्पाकालीन स्थल से हल का टेराकोटा प्राप्त हुआ?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) धौलावीरा
(B) बनावली
(C) कालीबंगा
(D) लोथल

14. भारत में चिश्ती सम्प्रदाय का प्रथम सूफी संत था :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) शेख मुईनुद्दीन चिश्ती
(B) हमीदुद्दीन नागौरी
(C) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(D) निजामुद्दीन औलिया

15. गांधी इरविन समझौता कब हुआ था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) 1930 में
(B) 1931 में
(C) 1932 में
(D) 1933 में