इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. शिवाजी के शासनकाल में ‘चौथ’ क्या था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) एक कर
(B) सैन्य प्रधान
(C) पैदल सेना
(D) मंत्री

2. खुदाई खिदमतगार का गठन किसने किया?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) अब्दुल गफ्फार खाँ
(B) अलीबन्धु
(C) अन्सारी बन्धु
(D) मौलाना अबुल कलाम आजाद

3. द्वैध शासन का जनक किसे माना जाता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) लॉर्ड क्लाइव
(B) हेक्टर मुनरो
(C) लॉर्ड मैकाले
(D) सर लियोनिल कर्टिस

4. संथाल विद्रोह कब हुआ था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) 1831 – 32 ई.
(B) 1844 – 46 ई.
(C) 1951 – 52 ई.
(D) 1855 – 56 ई.

5. बहमनी राज्य का संस्थापक कौन था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) अलाउद्दीन हसन
(B) फिरोजशाह
(C) महमूद गाँवा
(D) आसफ खान

6. चीनी यात्री ‘सुंगयून’ ने भारत यात्रा की थी :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) 515 ई. से 520 ई.
(B) 525 ई. से 529 ई.
(C) 545 ई. से 529 ई.
(D) 592 ई. से 597 ई.

7. किसने नील की खेती के संबंध में चम्पारण में महात्मा गांधी को आमंत्रित किया था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) जे.बी. कृपलानी
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) राजकुमार शुक्ला
(D) मोतीलाल नेहरू

8. मगध साम्राज्य की प्रथम राजधानी कौन-सी थी?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) पाटलिपुत्र
(B) वैशाली
(C) राजगृह (गिरिव्रज)
(D) चम्पा

9. तृतीय बौद्ध सभा किस स्थान पर बुलाई गई थी?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) तक्षशिला
(B) सारनाथ
(C) बोधगया
(D) पाटलिपुत्र

10. गुलाम वंश का प्रथम शासक कौन था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) रजिया
(D) बलबन

11. वह अंतिम हिन्दू राजा जिसने ‘हिन्दू स्वराज’ स्थापित करने में कुछ हद तक सफलता पाई थी, वह थे :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) छत्रपति शिवाजी
(B) राणा प्रताप
(C) चंद्रगुप्त मौर्य
(D) राणा सांगा

12. वास्कोडिगामा पहली बार भारत कब आया था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) 1234
(B) 1681
(C) 1394
(D) 1498

13. किसके शासनकाल में मुगलो और मराठों के बीच द्वन्द्व प्रारंभ हुआ?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब

14. टीपू सुल्तान कहाँ का शासक था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) हैदराबाद
(B) मदुरई
(C) मैसूर
(D) विजयनगर

15. लौह और रक्त की नीति किसने अपनाई?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मो-बिन-तुगलक
(D) बाबर