इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. खासी विद्रोह कब हुआ था?

(A) 1730 ई.
(B) 1830 ई.
(C) 1735 ई.
(D) 1835 ई.

2. अहोम विद्रोह कब हुआ था?

(A) 1828 ई.
(B) 1760 ई.
(C) 1652 ई.
(D) 1528 ई.

3. खरवार विद्रोह क्यों हुआ था?

(A) जमींदारों के विरुद्ध
(B) मांझी प्रथा के विरुद्ध
(C) अत्याचारों के खिलाफ
(D) भू-राजस्व बंदोबस्त व्यवस्था के विरुद्ध

4. संथाल विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?

(A) सैयद अहमद तथा कान्हू
(B) चांद और भैरव
(C) सिद्धु तथा कान्हू
(D) फूलो और झानो

5. संथाल विद्रोह किस वर्ष हुआ था?

(A) 1950 ई.
(B) 1755 ई.
(C) 1855 ई.
(D) 1760 ई.

6. कोल विद्रोह का नेता कौन था?

(A) सिद्धु तथा कान्हू
(B) सुर्गा एवं सिंगराय
(C) वारमानिक एवं मुकुंद सिंह
(D) गोमधर कुंवर

7. कोल विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?

(A) गोमधर कुंवर
(B) वारमानिक एवं मुकुंद सिंह
(C) सिद्धु तथा कान्हू
(D) सुर्गा एवं सिंगराय

8. कोल विद्रोह कब हुआ था?

(A) 1830 ई.
(B) 1832 ई.
(C) 1831 ई.
(D) 1833 ई.

9. हो विद्रोह कब हुआ था?

(A) 1820-22 ई.
(B) 1812-20 ई.
(C) 1823-25 ई.
(D) 1802-12 ई.

10. पहाड़िया विद्रोह कब हुआ था?

(A) 1770 से 1778 ई. तक
(B) 1765 से 1782 ई. तक
(C) 17810 से 1790 ई. तक
(D) 1772 से 1780 ई. तक

11. चुआर विद्रोह क्या है?

(A) पानी का संकट
(B) जनजातियों का विद्रोह
(C) आर्थिक संकट
(D) अंग्रेजी सेना का प्रतिरोध

12. रैयतवाड़ी व्यवस्था किसने लागू की?

(A) लॉर्ड कार्नवालिस
(B) अलेक्जेंडरर रीड
(C) थॉमस मुनरो
(D) सेम विलियम्सन

13. वर्ष 1927 की बटलर कमेटी का उद्देश्य क्या था?

(A) केंद्रीय एवं प्रांतीय सरकारों की अधिकारिक निश्चित करना
(B) भारत के सेक्रेटरी आॅफ स्टेट की शक्तियां निश्चित करना
(C) राष्ट्रवादी प्रेस पर सेंसर व्यवस्था अधिरोपित करना
(D) भारत सरकार एवं देशी रियासतों के बीच संबंध सुधारना

14. द्वैध शासन प्रणाली क्या है?

(A) केंद्रीय विधानमंडल का दो सदनों में विभाजन
(B) दो सरकारों अर्थात केंद्रीय और राज्य सरकारों का शुरु किया जाना
(C) दो शासक समुच्चय: एक लंदन में और दूसरा दिल्ली में होना
(D) प्रांतों के प्रत्यायोजित विषयों का दो प्रवर्गों में विभाजन

15. किस पेशवा को पेशवा के इतिहास में नाना साहब की तरह जाना जाता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) बाजीराव प्रथम
(B) बालाजी बाजीराव
(C) माधोराव
(D) बाजीराव