इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. संन्यासी विद्रोह का नेता कौन था?

(A) नागा संन्यासी
(B) बख्शी जगबंधु
(C) भगत जवाहरमल
(D) शं​कराचार्य

2. संन्यासी विद्रोह क्या है?

(A) नागा संन्यासियों में अराजकता
(B) भीषण अकाल से लोगों की मृत्यु
(C) सरकारी खजाने में वृद्धि
(D) अकाल से अराजकता एवं संकट

3. रामोसी विद्रोह का नेता कौन था?

(A) उमा जी
(B) सरदार चित्तर सिंह
(C) राजा प्रताप सिंह
(D) नरसिंह दत्तात्रेय पेतकर

4. रामोसी विद्रोह का मुख्य केंद्र कहाँ था?

(A) पश्चिमी घाट प्रदेश
(B) बंगाल
(C) सूरत
(D) सतारा

5. रामोसी विद्रोह कब हुआ था?

(A) 1922 ई.
(B) 1832 ई.
(C) 1822 ई.
(D) 1732 ई.

6. रामोसी विद्रोह क्या था?

(A) राजा के प्रति असंतोष उत्पन्न
(B) अकाल और भूख की समस्या
(C) किसानों की भूमि पर कब्जा
(D) जनजाति का आपसी विद्रोह

7. वहाबी आंदोलन का नेता कौन था?

(A) सैयद अहमद
(B) शाह-वली-उल्लाह
(C) सरदार चित्तर सिंह
(D) राजा प्रताप सिंह

8. वहाबी आंदोलन का मुख्य केंद्र कहाँ था?

(A) हैदराबाद
(B) मद्रास
(C) पटना
(D) उत्तर प्रदेश

9. वहाबी आंदोलन क्या था?

(A) इस्लाम धर्म का प्रचार
(B) मूल इस्लाम धर्म को पुनर्स्थापित
(C) हिंदूओं के विरुद्ध जिहाद
(D) अंग्रेजों के विरुद्ध जिहाद

10. वहाबी आंदोलन कब हुआ था?

(A) 1530 से 1560 ई. तक
(B) 1730 से 1760 ई. तक
(C) 1630 से 1660 ई. तक
(D) 1830 से 1860 ई. तक

11. पोलिगारो का विद्रोह कब हुआ था?

(A) 1801 ई.
(B) 1701 ई.
(C) 1601 ई.
(D) 1501 ई.

12. बघेरा विद्रोह कब हुआ था?

(A) 1818-19 ई.
(B) 1778-79 ई.
(C) 1858-59 ई.
(D) 1618-19 ई.

13. कच्छ विद्रोह कब हुआ था?

(A) 1619 ई.
(B) 1899 ई.
(C) 1819 ई.
(D) 1729 ई.

14. भील विद्रोह कहाँ हुआ था?

(A) पूर्वी घाट
(B) उत्तरी घाट
(C) पश्चिमी घाट
(D) दक्षिणी घाट

15. मुंडा विद्रोह कब हुआ था?

(A) 1584 ई.
(B) 1874 ई.
(C) 1674 ई.
(D) 1774 ई.