इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. कोया विद्रोह क्या है?

(A) अंग्रेजों के अत्याचार रोकना
(B) आदिवासियों के अधिकार छीनना
(C) भूमि कब्जों को रोकना
(D) नरबलि प्रथा पर रोक लगाना

2. खोंडा डोरा विद्रोह का नेता कौन था?

(A) राजन अनन्त शैय्यार
(B) दीवान वेलूथम्मी
(C) कोर्रामलैया
(D) बिरसा मुंडा

3. खोंडा डोरा विद्रोह क्या है?

(A) स्वयं को अवतार घोषित करना
(B) नरबलि प्रथा पर रोक लगाना
(C) भूमि कब्जों को रोकना
(D) अंग्रेजों के अत्याचार रोकना

4. खोंडा डोरा विद्रोह कब हुआ?

(A) वर्ष 1925
(B) वर्ष 1950
(C) वर्ष 1975
(D) वर्ष 1900

5. खोंड विद्रोह क्या है?

(A) नरबलि प्रथा व नये कर पर रोक लगाना
(B) आदिवासियों के अधिकार छीनना
(C) भूमि कब्जों को रोकना
(D) अंग्रेजों के अत्याचार रोकना

6. खोंड विद्रोह कब हुआ?

(A) 1847 ई.
(B) 1857 ई.
(C) 1837 ई.
(D) 1827 ई.

7. कूका आंदोलन किसने प्रारंभ किया था?

(A) चक्र बिसोई
(B) सतगुरु राम सिंह
(C) शं​कराचार्य
(D) भगत जवाहर मल

8. कूका आन्दोलन कब हुआ था?

(A) 1810 ई.
(B) 1910 ई.
(C) 1840 ई.
(D) 1730 ई.

9. कूका विद्रोह क्या है?

(A) सिख धर्म की बुराइयों को दूर करना
(B) नरबलि प्रथा पर रोक लगाना
(C) नये करों पर रोक लगाना
(D) भूमि कब्जों को रोकना

10. पाइका विद्रोह का नेता कौन था?

(A) शं​कराचार्य
(B) बख्शी जगबंधु
(C) बालक सिंह
(D) भगत जवाहरमल

11. पाइका विद्रोह कब हुआ था?

(A) 1917 से 1925 ई. तक
(B) 1817 से 1825 ई. तक
(C) 1717 से 1725 ई. तक
(D) 1617 से 1625 ई. तक

12. सूरत विद्रोह कब हुआ था?

(A) 1644 ई.
(B) 1744 ई.
(C) 1944 ई.
(D) 1844 ई.

13. सन्यासी विद्रोह साथ जुड़ा हुआ है?

(A) फकीर विद्रोह
(B) सूरत विद्रोह
(C) पाइका विद्रोह
(D) कूका विद्रोह

14. सन्यासी विद्रोह कहाँ हुआ?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) बंगाल
(D) मद्रास

15. सन्यासी विद्रोह कब हुआ था?

(A) 1440 ई.
(B) 1550 ई.
(C) 1770 ई.
(D) 1660 ई.