इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. चेंचू विद्रोह कब हुआ?

(A) वर्ष 1821-22
(B) वर्ष 1921-22
(C) वर्ष 1721-22
(D) वर्ष 1621-22

2. चेंचू विद्रोह का नैता कौन है?

(A) हनुमन्थु
(B) मोपला
(C) ​बिरसा मुंडा
(D) कूकी सरदार

3. चेंचू विद्रोह क्या है?

(A) कर बढ़ाना
(B) भूमि पर अवैध कब्जा करना
(C) नर बलि का विरोध
(D) अंग्रेजों का हस्तक्षेप

4. कुकी विद्रोह कहां हुआ था?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) मद्रास
(C) मणिपुर एवं त्रिपुरा
(D) बिहार

5. ताना भगत आंदोलन किससे संबंधित है?

(A) बिहार की जनजाति
(B) जमीदारों द्यारा शोषण होना
(C) अंग्रेजों के अत्याचारों के विरुद्ध होना
(D) लगान का बहिष्कार करना

6. ताना भगत आंदोलन क्या है?

(A) जनजातियों का राष्ट्रीय आंदोलन की धारा में लाना
(B) जमीदारों द्यारा शोषण होना
(C) अंग्रेजों के अत्याचारों के विरुद्ध होना
(D) लगान का बहिष्कार करना

7. ताना भगत आंदोलन कब आरंभ हुआ?

(A) 10 अप्रैल, 1917
(B) 15 अप्रैल, 1918
(C) 21 अप्रैल, 1914
(D) 25 अप्रैल, 1919

8. ताना भगत आंदोलन किसने शुरू किया?

(A) देवमेनिया भगत
(B) जतरा भगत
(C) बलराम जगत
(D) देवीया

9. रम्पा विद्रोह कहाँ हुआ?

(A) महाराष्ट्र
(B) आंध्र प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

10. रम्पा विद्रोह कब हुआ?

(A) 1576 ई.
(B) 1677 ई.
(C) 1879 ई.
(D) 1978 ई.

11. दीवान वेलु थम्पी विद्रोह का नेता कौन था?

(A) राजन अनन्त शैय्यार
(B) दीवान वेलूथम्मी
(C) टोम्पा सोरा
(D) बिरसा मुंडा

12. दीवान वेलु थम्पी विद्रोह कब हुआ?

(A) 1810 ई.
(B) 1805 ई.
(C) 1812 ई.
(D) 1819 ई.

13. दीवान वेलु थम्पी विद्रोह क्या है?

(A) भूमि कब्जा विवाद
(B) अंग्रेजों के अत्याचार रोकना
(C) नये करों को लगाना
(D) ‘सहायक सन्धि’ में विवाद

14. कोया विद्रोह का नेता कौन था?

(A) टोम्पा सोरा
(B) राजन अनन्त शैय्यार
(C) दीवान वेलूथम्मी
(D) बिरसा मुंडा

15. कोया विद्रोह कब हुआ?

(A) 1679-86 ई.
(B) 1779-86 ई.
(C) 1579-86 ई.
(D) 1879-86 ई.