इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स का चुनाव लड़ने वाले प्रथम भारतीय कौन थे?

(A) दादाभाई नौरोजी
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) फिरोजशाह मेहता
(D) डब्ल्यू. सी. बनर्जी

2. किसे पट्टमहिषी या बादशाह बेगम बनाया गया था?

(A) अनारकली
(B) नूरजहां
(C) सलीमा बेगम
(D) अर्जुमंद बानो बेगम

3. विजयनगर की स्थापना किस नदी के किनारे की गई थी?

(A) गोदावरी
(B) कृष्णा
(C) तुंगभद्रा
(D) कावेरी

4. इस्लामी वास्तुकला का रत्न किसे कहा जाता है?

(A) अलाई दरवाजा
(B) कुबल-उल-इस्लाम मस्जिद
(C) ताजमहल
(D) हुमायूं का मकबरा

5. ‘सी-यू-की’ किसकी रचना है?

(A) फाहान
(B) ह्वेनसांग
(C) इत्सिंग
(D) अलबरूनी

6. किस बौद्ध संगीति सभा में बौद्ध धर्म दो गुटों में विभाजित हो गया?

(A) प्रथम संगीति
(B) द्वित्तीय संगीति
(C) तृतीय संगीति
(D) चतुर्थ संगीति

7. खजुराहो नृत्य समारोह की शुरुआत कब हुई?

(A) 1957 में
(B) 1955 में
(C) 1977 में
(D) 1975 में

8. भीमराव अंबेडकर ने इंडिपेंडेंट लेबर पार्टी की स्थापना कब की?
Question Asked : मध्य प्रदेश नायब तहसीलदार परीक्षा 2018

(A) 1907
(B) 1930
(C) 1920
(D) 1936

9. 1897 में बिरसा समर्थकों ने विद्रोह के दौरान किस रंग का झंडा फहराया था?
Question Asked : मध्य प्रदेश नायब तहसीलदार परीक्षा 2018

(A) हरा
(B) सफेद
(C) भूरा
(D) नीला

10. स्वाभिमान आंदोलन की शुरुआत किसने की थी?
Question Asked : हरियाणा पुलिस परीक्षा 2018

(A) स्वामी विवेकानंद
(B) डॉ. अंबेडकर
(C) राजा राममोहन रॉय
(D) रामास्वामी नायकर

11. अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन फेडरेशन की स्थापना कब हुई?

(A) 1920 में
(B) 1922 में
(C) 1925 में
(D) 1926 में

12. अखिल भारतीय व्यापार संघ कांग्रेस Aituc का प्रथम अध्यक्ष कौन था?

(A) लाला लाजपत राय
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
(D) बिपिन चंद्र पाल

13. त्रिपुरी जबलपुर में कांग्रेस का अधिवेशन कब हुआ?

(A) 1936
(B) 1937
(C) 1938
(D) 1939

14. ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(A) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
(B) गोपालकृष्ण गोखले
(C) राधाकांत देव
(D) आनंदमोहन बोस

15. तक्षशिला विश्वविद्यालय को किसने ध्वस्त किया?

(A) स्कंन्दगुप्त
(B) गौदास
(C) बख्तियार खिलजी
(D) राजा हर्षवर्धन