इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. फड़के विद्रोह क्या है?

(A) किसानों के शोषण के विरुद्ध आंदोलन
(B) किसानों की भूमि पर कब्जा
(C) नये कर लगाना
(D) अंग्रेजों के अधिक अत्याचार

2. दक्कन दंगा आयोग क्या है?

(A) किसानों के दंगों प्रकृति तथा कारणों की जांच
(B) नये करों के विरूद्ध समिति
(C) अंग्रेजी अत्याचार ​के विरूद्ध जांच
(D) नील की खेती की योजना

3. दक्कन विद्रोह कहां हुआ?

(A) जयपुर
(B) भोपाल
(C) आगरा
(D) पूना

4. दक्कन विद्रोह कब हुआ?

(A) 1785 ई.
(B) 1655 ई.
(C) 1875 ई.
(D) 1755 ई.

5. दक्कन विद्रोह का नेता कौन है?

(A) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(B) रानाडे
(C) शौकत अली
(D) महात्मा गांधी

6. दक्कन विद्रोह क्या है?

(A) रैयतवाड़ी भू-राजस्व व्यवस्था
(B) नये करों के विरूद्ध संघर्ष
(C) अंग्रेजी अत्याचार ​के विरूद्ध संघर्ष
(D) नील की खेती के लिए बाध्य करना

7. नील विद्रोह का नेता कौन है?

(A) हरिश्चंद्र मुखर्जी
(B) दीनबंधु मित्र
(C) दिगम्बर विश्वास और विष्णु विश्वास
(D) बिरसा मुंडा

8. नील विद्रोह क्या है?

(A) नील की खेती के लिए बाध्य करना
(B) नये करों के विरूद्ध संघर्ष
(C) अंग्रेजी अत्याचार ​के विरूद्ध संघर्ष
(D) चावल की खेती के विरुद्ध

9. नील विद्रोह कहाँ हुआ था?

(A) केरल
(B) बंगाल
(C) कलकत्ता
(D) मद्रास

10. नील विद्रोह कब हुआ?

neel vidroh kab hua
(A) 1939 में
(B) 1729 में
(C) 1859 में
(D) 1619 में

11. मोपला विद्रोह कहां हुआ था?

(A) केरल
(B) मध्य प्रदेश
(C) कलकत्ता
(D) मद्रास

12. मोपला विद्रोह कब हुआ था?

(A) 15 अगस्त, 1811
(B) 10 अगस्त, 1821
(C) 20 अगस्त, 1921
(D) 05 अगस्त, 1701

13. मोपला विद्रोह का नेता कौन है?

(A) अली मुसलियार और शौकत अली
(B) शौकत अली और महात्मा गांधी
(C) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(D) अली मुसलियार और कुन अहमद हाजी

14. मोपला विद्रोह क्या है?

(A) उच्च जातीय की शक्ति बढ़ाना
(B) नये करों के विरूद्ध संघर्ष
(C) नर बलि ​के विरूद्ध संघर्ष
(D) अंग्रेजी अत्याचार ​के विरूद्ध संघर्ष

15. चेंचू विद्रोह कहां हुआ?

(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) गुजरात
(D) आंध्र प्रदेश