इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. अखिल भारतीय किसान सभा का गठन कहाँ किया गया?

(A) कानपुर
(B) बनारस
(C) इलाहाबाद
(D) लखनऊ

2. अखिल भारतीय किसान सभा का संस्थापक कौन था?

(A) स्वामी सहजानन्द
(B) एन जी रंगा
(C) सहजानंद सरस्वती
(D) राममनोहर लोहिया

3. अखिल भारतीय किसान सभा का गठन कब हुआ?

(A) अप्रैल 1936
(B) अप्रैल 1837
(C) अप्रैल 1738
(D) अप्रैल 1639

4. अखिल भारतीय किसान सभा की स्थापना कब हुई?

(A) अप्रैल 1756
(B) अप्रैल 1936
(C) अप्रैल 1456
(D) अप्रैल 1346

5. तेलंगाना कृषक आंदोलन क्या है?

(A) सत्याग्रह की समाप्ति
(B) देशमुखों तथा निजाम सरकार के विरुद्ध
(C) लगान अदायगी न करना
(D) फसल विभाजन में​ हिस्सा

6. तेभागा आंदोलन क्या है?

(A) सत्याग्रह की समाप्ति
(B) जमींदारों के अधिकारों की रक्षा करना
(C) लगान अदायगी न करना
(D) फसल विभाजन में​ हिस्सा

7. वल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि किसने दी?

(A) सीँ. राजगोपालचारी
(B) महात्मा गाधी
(C) जवाहर लाल नेहरु
(D) राजेन्द्र प्रसाद

8. बारदोली सत्याग्रह क्या था?

(A) सत्याग्रह की समाप्ति
(B) जमींदारों के अधिकारों की रक्षा करना
(C) लगान अदायगी न करना
(D) नये करों को न देना

9. बारदोली सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया?

(A) वल्लभभाई पटेल
(B) मदन मोहन मालवीय
(C) दुर्गपाल सिंह
(D) बाबा रामचंद्र

10. अवध के एका आंदोलन का उद्देश्य क्या था?

(A) सरकार को लगान देना बन्द करना
(B) जमींदारों के अधिकारों की रक्षा करना
(C) सत्याग्रह की समाप्ति
(D) लगान का नकद में परिवर्तन

11. एका आंदोलन का नेता कौन था?

(A) मदन मोहन मालवीय
(B) मदारी पासी
(C) बाबा रामचंद्र
(D) गौरीशंकर मिश्र

12. एका आंदोलन कब हुआ था?

(A) वर्ष 1920-21
(B) वर्ष 1921-22
(C) वर्ष 1922-23
(D) वर्ष 1923-24

13. अवध का किसान किसे कहते हैं?

(A) मदन मोहन मालवीय
(B) बाबा रामचंद्र
(C) दुर्गपाल सिंह
(D) गौरीशंकर मिश्र

14. अवध के कृषक आंदोलन का नेता कौन था?

(A) झिंगुरी सिंह
(B) मदन मोहन मालवीय
(C) बाबा रामचंद्र
(D) गौरीशंकर मिश्र

15. अवध किसान आंदोलन क्या है?

(A) अंग्रेजों के अधिक अत्याचार
(B) नये कर लगाना
(C) किसानों की भूमि पर कब्जा
(D) जमींदारी को प्रोत्साहन दिया जाना