इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. आगरा नगर की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : UPPCS 1993

(A) अकबर
(B) सिंकदर लोदी
(C) इब्राहिम लोदी
(D) बहलोल लोदी

2. तालीकोटा का युद्ध कब हुआ था?
Question Asked : UPPCS 1993

(A) 23 जनवरी 1526
(B) 23 जनवरी 1565
(C) 13 जनवरी 1576
(D) 3 जनवरी 1586

3. शेरशाह सूरी की मृत्यु कब हुई?
Question Asked : UPPCS 1993

(A) 12 मई 1554
(B) 22 मई 1545
(C) 20 जून 1545
(D) 10 जूलाई 1545

4. पानीपत के तीसरे युद्ध में किसकी विजय हुई?
Question Asked : UPPCS 1993

(A) अफगानों की
(B) अंग्रेजों की
(C) मुगलों की
(D) रोहिलों की

5. वास्कोडिगामा भारत कब आया था?
Question Asked : UPPCS 1992

(A) वर्ष 1496
(B) वर्ष 1497
(C) वर्ष 1498
(D) वर्ष 1600

6. मुहम्मद बिन कासिम कौन था?
Question Asked : UPPCS 1992

(A) तुर्क
(B) मंगोल
(C) अरब
(D) तुर्क-अफगान

7. नादिरशाह ने भारत पर आक्रमण कब किया था?
Question Asked : UPPCS 1993

(A) 13 जनवरी, 1739
(B) 23 फरवरी, 1793
(C) 16 फरवरी, 1739
(D) 13 मार्च, 1739

8. मुगलकालीन सैन्य व्यवस्था किस पर आधारित थी?
Question Asked : UPPCS 1992

(A) मनसबदारी
(B) जमींदारी
(C) सामंतवादी
(D) आइन-ए-दहशाला

9. जयपुर का जंतर मंतर किसने बनवाया था?

(A) सवाई राजा जयसिंह
(B) अकबर
(C) जय सिंह
(D) माधोसिंह प्रथम

10. बाजार नियंत्रण प्रणाली किसने अपनायी?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) गयासुद्दीन तुगलक
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) जलालुद्दीन खिलजी
(D) बलबन

11. औरंगजेब ने बीजापुर की विजय कब की थी?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) 1985
(B) 1686
(C) 1987
(D) 1684

12. जयपुर का जंतर मंतर किसने बनवाया था?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) सवाई राजा जयसिंह
(B) अकबर
(C) जय सिंह
(D) माधोसिंह प्रथम

13. इब्नबतूता भारत कब आया था?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) 1333 ई.
(B) 1343 ई.
(C) 1334 ई.
(D) 1433 ई.

14. अष्टप्रधान मंत्रिपरिषद किसके काल में थी?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) शिवाजी
(B) कृष्ण देव राय
(C) पेशवा बाजीराव
(D) अकबर

15. महमूद गजनवी का दरबारी इतिहासकार कौन था?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) हसन निजामी
(B) उत्बी
(C) फिरदौसी
(D) चंदबरदाई