इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. शिक्षा के माध्यम के रूप में अंग्रेजी की वकालत किसने की थी?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) लॉर्ड मैकाले
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) चार्ल्स वुड
(D) लॉर्ड कर्जन

2. रैयतवाड़ी प्रथा किसने प्रारम्भ की थी?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) सर टॉमस मुनरो
(B) मार्टिन बर्ड
(C) कार्नवालिस
(D) लॉर्ड डलहौजी

3. 1857 की क्रांति के समय ब्रिटिश प्रधानमंत्री कौन था?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) चर्चिल
(B) पामर्स्टन
(C) एटली
(D) ग्लेडस्टोन

4. स्थाई बंदोबस्त किसने लागू किया था?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) वेलेजली
(B) वारेन हेस्टिंग्स
(C) लॉर्ड एटली
(D) लॉर्ड डफरिन

5. भारत में न्यायिक संगठन की स्थापना किसने की?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) लॉर्ड मेयो
(B) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(C) लॉर्ड एटली
(D) लॉर्ड कर्जन

6. होमरूल आंदोलन किसने प्रारंभ किया?
Question Asked : UPPSC 1993

(A) ऐनी बेसेंट
(B) लोकमान्य तिलक
(C) महात्मा गांधी
(D) सरदार पटेल

7. रोलेट एक्ट कब पारित हुआ?
Question Asked : UPPSC 1993

(A) सन् 1909 में
(B) सन् 1919 में
(C) सन् 1930 में
(D) सन् 1942 में

8. गोपाल कृष्ण गोखले के राजनीतिक गुरु कौन थे?
Question Asked : UPPSC 1994

(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) महादेव गोविन्द रानाडे
(C) के एम राय
(D) महात्मा गांधी

9. स्वतंत्रता की पहली लड़ाई (1857) कहां से प्रारंभ हुई थी?
Question Asked : UPPSC 1994

(A) कलकत्ता
(B) दिल्ली
(C) झांसी
(D) मेरठ

10. भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी की सफलता का राज था?
Question Asked : UPPSC 1994

(A) भारत में राष्ट्रीय भावना की कमी।
(B) कंपनी की सेना को पश्चिमी प्रशिक्षण मिला था तथा उनके पास आधुनिक हथियार थे।
(C) भारतीय सैनिकों में राष्ट्रीय भावना का अभाव था जिसके फलस्वरूप कोई भी जो उन्हें अच्छा वेतन दें, अपनी सेवा में लगा सकता था।
(D) उपर्युक्त तीनों।

11. भारतीय दंड संहिता किसने लागू किया था?
Question Asked : UPPSC 1994

(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लॉर्ड मेयो
(C) लॉर्ड लिटन
(D) लॉर्ड डफरिन

12. सर्वेंट ऑफ इंडियन सोसाइटी की स्थापना किसने की?
Question Asked : UPPSC 1993

(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) के एम राय
(D) महात्मा गांधी

13. भारत में अंग्रेजों का सर्वाधिक विरोध किसने किया?
Question Asked : UPPSC 1993

(A) मराठा
(B) मुगल
(C) राजपूत
(D) सिक्ख

14. शेरशाह सूरी का मकबरा कहाँ स्थित है?
Question Asked : UPPCS 1992

(A) आगरा
(B) सासाराम
(C) दिल्ली
(D) फतेहपुर सीकरी

15. वास्कोडिगामा दूसरी बार भारत कब आया था?
Question Asked : UPPCS

(A) 1496 ईस्वी
(B) 1524 ईस्वी
(C) 1498 ईस्वी
(D) 1502 ईस्वी