इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. साम्प्रदायिक अधिनिर्णय किसने घोषित किया?
Question Asked : UPPSC 1999

(A) रैम्जे मैकडोनाल्ड
(B) स्टैनले बाल्डविन
(C) नेविल चैम्बरलिन
(D) विंस्टन चर्चिल

2. ब्रह्म समाज किस सिद्धांत पर आधारित है?
Question Asked : UPPSC 1999

(A) नास्तिकता
(B) अद्वैतवाद
(C) एक देववाद
(D) बहुदेववाद

3. हिन्दू पेट्रियट के संपादक कौन थे?
Question Asked : UPPSC 1998

(A) हेम चंद्राकर
(B) हरिश्चंद्र मुखर्जी
(C) दीनबंधु मित्र
(D) दिगंबर विश्वास

4. आनंदमठ की विषय वस्तु क्या है?
Question Asked : UPPSC 1998

(A) चुआर विद्रोह
(B) संन्यासी विद्रोह
(C) पालीगर विद्रोह
(D) तालुकदारों के विद्रोह

5. सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना किसके अन्तर्गत हुई?
Question Asked : UPPSC 1998

(A) रेग्यूलेटिंग अधिनियम, 1773 ई.
(B) चार्टर अधिनियम, 1853 ई.
(C) भारत सरकार, अधिनियम, 1935 ई.
(D) भारतीय संविधान, 1950 ई.

6. रणजीत सिंह किस मिसल से संबंधित थे?
Question Asked : UPPSC 1997

(A) सुकरचकिया
(B) संघावालिया
(C) अहलूवालिया
(D) रामगढ़िया

7. भारत के स्थानीय स्वशासन का पिता किसे कहा जाता है?
Question Asked : UPPSC 1997

(A) लॉर्ड मेयो
(B) लॉर्ड लिटन
(C) लॉर्ड कैनिंग
(D) लॉर्ड रिपन

8. भारत में प्रथम रेल लाइन कहां बिछवाई गई थी?
Question Asked : UPPSC 1996

(A) हावड़ा और सेरामपुर के बीच
(B) बंबई और थाणे के बीच
(C) मद्रास और गुंटूर के बीच
(D) दिल्ली तथा आगरा के बीच

9. वर्ष 1909 के इंडियन काउंसिल एक्ट में किसकी व्यवस्था की गई?
Question Asked : UPPSC 1996

(A) द्वैधशासन प्रणाली
(B) साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व
(C) संघीय व्यवस्था
(D) प्रांतीय स्वायत्ता

10. वेदों के पुनरुत्थान का श्रेय किसे है?
Question Asked : UPPSC 1995

(A) रामकृष्ण परमहंस
(B) रामानुज
(C) स्वामी दयानंद सरस्वती
(D) स्वामी विवेकानंद

11. अष्ट प्रधान मंत्री परिषद किसके शासन काल में थी?
Question Asked : UPPSC 1995

(A) हर्षवर्धन
(B) समुद्रगुप्त
(C) शिवाजी
(D) यशोवर्धन

12. कर्नाटक युद्ध किसके बीच हुआ?
Question Asked : UPPSC 1995

(A) अंग्रेज व फ्रांसीसी
(B) अंग्रेज व डच
(C) अंग्रेज व मराठे
(D) हैदर अली व मराठे

13. महाराजा रणजीत सिंह के राज्य की राजधानी कहाँ थी?
Question Asked : UPPSC 1995

(A) अमृतसर
(B) कपूरथला
(C) लाहौर
(D) पटियाला

14. पानीपत की तीसरी लड़ाई में मराठा को किसने हराया?
Question Asked : UPPSC 1994

(A) मुगलों ने
(B) अफगानों ने
(C) अंग्रेजों ने
(D) रेाहिल्लों ने

15. वहाबी आंदोलन का मुख्य केंद्र कहाँ था?
Question Asked : UPPSC 1994

(A) लाहौर
(B) पटना
(C) अमृतसर
(D) पुणे