इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. 1 नवंबर, 1858 को महारानी विक्टोरिया का घोषणा-पत्र इलाहाबाद में पढ़कर सुनाया था?
Question Asked : UPPSC 2001

(A) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(B) लॉर्ड कैनिंग
(C) लॉर्ड बर्नहम
(D) सर हरकोर्ट बटलर

2. किसने सर्वप्रथम प्रेस सेंसरशिप लागू की थी?
Question Asked : UPPSC 2001

(A) लॉर्ड वेलेज़ली
(B) हेस्टिंग्स
(C) जॉन एडम्स
(D) डलहौजी

3. अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस का प्रथम अध्यक्ष कौन था?
Question Asked : UPPSC 2001

(A) दीवान चमन लाल
(B) लाला लाजपत राय
(C) एन जी रंगा
(D) स्वामी सहजानन्द

4. 30 मई, 1919 को अपना अलंकरण भारत सरकार को लौटाने वाले व्यक्ति थे?
Question Asked : UPPSC 2001

(A) जमनलाल बजाज
(B) तेज बहादुर सप्रू
(C) महात्मा गांधी
(D) रवींद्रनाथ टैगोर

5. भारत में अंग्रेजों के समय में प्रथम जनगणना किसके कार्यकाल में हुई?
Question Asked : UPPSC 2001

bharat mein angrejo ke samay mein pratham janganana kiske karyakal mein hui
(A) लॉर्ड डफरिन के कार्यकाल में
(B) लॉर्ड लिटन के कार्यकाल में
(C) लॉर्ड मेयो के कार्यकाल में
(D) लॉर्ड रिपन के कार्यकाल में

6. हंटर कमीशन ने किसके विकास पर विशेष बल दिया था?
Question Asked : UPPSC 2004

(A) बालिकाओं की​ शिक्षा से
(B) उच्च शिक्षा से
(C) प्राथमिक शिक्षा से
(D) तकनीकी शिक्षा के

7. भारत में द्वैध शासन प्रारंभ किया गया?
Question Asked : UPPSC 2004

(A) गवर्नमेंट आॅफ इंडिया, 1935 से
(B) मार्ले मिंटों सुधारों से
(C) मॉन्टफोर्ड सुधारों से
(D) साइमन कमीशन योजना से

8. जनरल डायर की हत्या किसने की थी?
Question Asked : UPPSC 2003

(A) पृथ्वी​ सिंह आजाद
(B) मोहन सिंह जोशी
(C) उधम सिंह
(D) सररदार किशन सिंह

9. आचार्य विनोबा भावे किस आंदोलन में भाग लेने के लिए प्रथम बार गिरफ्तार हुए थे?
Question Asked : UPPSC 2002

(A) बारदोली आंदोलन
(B) चंपारन सत्याग्रह
(C) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(D) असहयोग आंदोलन

10. देव समाज का संस्थापक कौन था?
Question Asked : UPPSC 2002

(A) वल्लभभाई पटेल
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) शिव नारायण अग्निहोत्री
(D) रामकृष्ण परमहंस

11. भारत में अंग्रेजों के समय में प्रथम जनगणना हुई?
Question Asked : UPPSC 2000

(A) लॉर्ड डफरिन के कार्यकाल में
(B) लॉर्ड लिटन के कार्यकाल में
(C) लॉर्ड मेयो के कार्यकाल में
(D) लॉर्ड रिपन के कार्यकाल में

12. गुलामगिरी का लेखक कौन था?
Question Asked : UPPSC 2000

(A) बी आर अम्बेडकर
(B) ज्योतिराव गोविंदराव फुले
(C) महात्मा गांधी
(D) पेरियार

13. फारसी साप्ताहिक ‘मिरातुल अखबार’ को प्रकाशित करते थे?
Question Asked : UPPSC 2000

(A) लाला लाजपत राय
(B) राजा राममोहन राय
(C) सर सैयद अहमद खां
(D) मौलाना शिबली नोमानी

14. गडकरी विद्रोह का केंद्र कौन सा शहर था?
Question Asked : UPPSC 2000

(A) बिहार शरीफ
(B) कोल्हापुर
(C) सूरत
(D) सिलहट

15. पागलपंथी विद्रोह वस्तुतः एक विद्रोह था?
Question Asked : UPPSC 1999

(A) भीलों का
(B) गारों का
(C) गोडों का
(D) कोलियों का