इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. कॉलेजों में सर्वप्रथम किसकी स्थापना हुई थी?
Question Asked : UPPSC 2012

(A) हिंदू कॉलेज, कलकत्ता
(B) दिल्ली कॉलेज
(C) मेयो कॉलेज
(D) मुस्लिम एग्लों ओरियंटल कॉलेज

2. किस अधिनियम ने भारतवासियों को अपने देश के प्रशासन में कुछ हिस्सा लेना संभव बनाया?
Question Asked : UPPSC 2012

(A) चार्टर एक्ट 1833
(B) चार्टर एक्ट 1853
(C) गवर्नमेंट आॅफ इंडिया एक्ट 1858
(D) इंडियन कौंसिल एक्ट 1861

3. राम मोहन राय को राजा की उपाधि किसने दी थी?
Question Asked : UPPSC 2012

(A) लॉर्ड विलियम बैंटिक ने
(B) अकबर द्वितीय ने
(C) ब्रह्मा समाज के अनुयायियों ने
(D) सती प्रथा का विरोध करने वाले बुद्धिजीवियों ने

4. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष थे?
Question Asked : UPPSC 2015

(A) दादाभाई नौरोजी
(B) सुरेंद्र नाथ बनर्जी
(C) व्योमेश चंद्र बनर्जी
(D) ए ओ ह्यूम

5. इंडियन सोसाइटी ऑफ ओरिएंटल आर्ट की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : UPPSC 2015

(A) निहार रंजन रे
(B) नीरेंद्र मोहन मुखर्जी
(C) अवनीन्द्रनाथ टैगोर
(D) बारीन्द्र मोहन मुखर्जी

6. अखिल भारतीय किसान सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
Question Asked : UPPSC 2015

(A) आचार्य नरेंद्र देव
(B) स्वामी सहजानंद सरस्वती
(C) बंकिम मुखर्जी
(D) जयप्रकाश नारायण

7. 1857 का स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किसने किया?
Question Asked : UPPSC 2015

(A) जीनत महल
(B) नाना साहेब
(C) हजरत महल
(D) तांत्या टोपे

8. लार्ड मैकाले संबंधित है?
Question Asked : UPPSC 2007

(A) सेना के सुधार से
(B) सती प्रथा की समाप्ति से
(C) अंग्रेजी शिक्षा से
(D) स्थायी बंदोबस्त से

9. भारत में अंग्रेजों ने प्रथम मदरसा कहां स्थापित किया था?
Question Asked : UPPSC 2006

(A) मद्रास
(B) बंबई
(C) अलीगढ़
(D) कलकत्ता

10. महाराष्ट्र में गणपति पर्व का शुभारंभ किया था?
Question Asked : UPPSC 2005

(A) बाल गंगाधर तिलक ने
(B) गोपाल कृष्ण गोखले ने
(C) अरविंद घोष ने
(D) विपिन चंद्र पाल ने

11. 1857 में किसने इलाहाबाद को आपातकालीन मुख्यालय बनाया था?
Question Asked : UPPSC 2005

(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(C) लॉर्ड वेलेजली
(D) लॉर्ड विलियम बेंटिक

12. ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स का चुनाव किस प्रथम भारतीय ने लड़ा था?
Question Asked : UPPSC 2004

(A) दादाभाई नौरोजी
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) फिरोज शाह मेहता
(D) डब्ल्यू. सी. बनर्जी

13. राधा स्वामी सत्संग के संस्थापक कौन थे?
Question Asked : UPPSC 2002

(A) हरिदास स्वामी
(B) शिव दयाल साहब
(C) शिव नारायण अग्निहोत्री
(D) स्वामी श्रद्धानंद

14. इरविन तथा गांधी को ‘दो महात्मा’ किसने कहा था?
Question Asked : UPPSC 2001

(A) मीरा बने
(B) सरोजिनी नायडू
(C) मदन मोहन मालवीय
(D) जवाहर लाल नेहरू

15. करमचंद गांधी दीवान थे?
Question Asked : UPPSC 2001

(A) पोरबंदर के
(B) राजकोट के
(C) बीकानेर के
(D) उपरोक्त सभी राज्यों के