इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. मंगल पाण्डेय को फांसी कहाँ दी गयी?
Question Asked : UPPSC 2010

(A) लखनऊ
(B) पटना
(C) बैरकपुर
(D) आगरा

2. मंगल पांडे को फांसी कब हुई?
Question Asked : UPPSC 2010

(A) 8 अप्रैल, 1857 ई.
(B) 18 अप्रैल, 1857 ई.
(C) 8 अप्रैल, 2857 ई.
(D) 28 अप्रैल, 1857 ई.

3. बाबा रामचंद्र ने किसानों को संगठित कहाँ किया था?
Question Asked : UPPSC 2008

(A) अवध
(B) बिहार
(C) बंगाल
(D) आंध्र प्रदेश

4. रैयतवाड़ी व्यवस्था कब लागू की गई?
Question Asked : UPPSC 2008

(A) वर्ष 1790
(B) वर्ष 1791
(C) वर्ष 1792
(D) वर्ष 1795

5. भारत में पहली बार लोक सेवा आयोग की स्थापना किस अधिनियम में हुई?
Question Asked : UPPSC 2007

(A) इंडियन काउंसिल एक्ट, 1892
(B) काउंसिल एक्ट 1909
(C) गवर्नमेंट आॅफ इंडिया एक्ट, 1919
(D) गवर्नमेंट आॅफ इंडिया एक्ट, 1935

6. स्थायी बंदोबस्त किसके शासनकाल में प्रारंभ हुआ?
Question Asked : UPPSC 2007

(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(C) सर जॉन शोर
(D) लॉर्ड वेलेजली

7. सर्वेंट्स ऑफ़ इंडिया सोसाइटी के संस्थापक कौन थे?
Question Asked : UPPSC 2006

(A) मदन मोहन मालवीय
(B) सरोजिनी नायडू
(C) जस्टिस रानाडे
(D) गोपाल कृष्ण गोखले

8. दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी ने किस पत्रिका का प्रकाशन किया था?
Question Asked : UPPSC 2002

(A) नवजीवन
(B) इंडिया गजट
(C) अफ्रीकनर
(D) इंडियन ओपीनियन

9. सबसे अधिक निर्णायक युद्ध जिसने अंग्रेजों के भारत में प्रभुत्व को संस्थापित कर दिया था?
Question Asked : UPPSC 2001

(A) प्लासी का युद्ध
(B) बक्सर का युद्ध
(C) वांडीवाश का युद्ध
(D) पानीपत का तीसरा युद्ध

10. बहिष्कृत हितकारिणी सभा की स्थापना किसने की?
Question Asked : UPPSC 2000

(A) डॉ बी आर अम्बेडकर
(B) बाबू जगजीवन राम
(C) एन एस काजरोलकर
(D) महात्मा ज्योतिषा फुले

11. फराजी आंदोलन की शुरुआत किसने की?
Question Asked : UPPSC 1999

(A) आगा मोहम्मद रजा
(B) शरीयतुल्ला
(C) शमशेर गाजी
(D) वजीर अली

12. दास प्रथा का उन्मूलन किस गवर्नर जनरल ने किया?
Question Asked : UPPSC 2008

(A) सर जॉन शोर
(B) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(C) लॉर्ड एलनबरो
(D) लॉर्ड कॉर्नवालिस

13. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का सरकारी इतिहासकार था?
Question Asked : UPPSC 2010

(A) आर सी मजूमदार
(B) ​ताराचंद्र
(C) वी डी सावरकर
(D) एस एन सेन

14. मित्र मेला की स्थापना किसने की?
Question Asked : UPPSC 2010

(A) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(B) विनायक दामोदर सावरकर
(C) लाला हरदयाल
(D) सोहन सिंह भकना

15. ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना के समय भारत का बादशाह कौन था?
Question Asked : UPPSC 2011

(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहजहां
(D) औरंगजेब