इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. करो या मरो का नारा किसने दिया था?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) तिलक
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) भगत सिंह
(D) महात्मा गांधी

2. इंकलाब जिंदाबाद का नारा किसका था?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) सुभाष चंद्र बोस
(B) मुहम्मद इकबाल
(C) राम प्रसाद बिस्मिल
(D) भगत सिंह

3. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : SSC GD Constable Exam 2018

(A) सर सय्यद मोहम्मद
(B) पंडित मदन मोहन मालवीय
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) बाल गंगाधर तिलक

4. प्लासी का युद्ध कब हुआ था?
Question Asked : UPPSC

(A) 23 जून, 1757 ई.
(B) 13 जुलाई, 1757 ई.
(C) 23 जुलाई, 1775 ई.
(D) 23 अगस्त, 1757 ई.

5. किस गोलमेज सम्मेलन में महात्मा गांधी ने भाग लिया?
Question Asked : UPPSC 2015

(A) प्रथम में
(B) द्वितीय में
(C) तृतीय में
(D) किसी में भी नहीं

6. ‘द प्रॉब्लम ऑफ द फॉर ईस्ट’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
Question Asked : UPPSC 2015

(A) लॉरेंस
(B) कर्जन
(C) चर्चिल
(D) लिटन

7. मुस्लिम लीग लाहौर अधिवेशन (1940) की अध्यक्षता किसने की?
Question Asked : UPPSC 2013

(A) लियाकत अली खां
(B) चौधरी खलिकुज्जमान
(C) मोहम्मद अली जिन्ना
(D) फातिमा जिन्ना

8. तीनकठिया प्रथा क्या है?
Question Asked : UPPSC 2013

(A) 3/20 भूभाग पर नील की खेती करना
(B) 3/19 भूभाग पर नील की खेती करना
(C) 3/18 भूभाग पर नील की खेती करना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

9. राजा महेन्द्र प्रताप सिंह कौन है?
Question Asked : UPPSC 2012

(A) स्वतंत्रता संग्राम सेनानी
(B) पत्रकार
(C) समाज सुधारक
(D) उपयुक्त सभी

10. शारदा एक्ट कब पारित हुआ था?
Question Asked : UPPSC 2012

(A) वर्ष 1929
(B) वर्ष 1930
(C) वर्ष 1931
(D) वर्ष 1932

11. बंगाल विभाजन आंदोलन (1905) का नेतृत्व किसने किया?
Question Asked : UPPSC 2011

(A) सुरेंद्र नाथ बनर्जी
(B) सी आर दास
(C) आशुतोष मुखर्जी
(D) रवींद्र नाथ टैगोर

12. लॉर्ड डलहौजी की विलय नीति क्या थी?
Question Asked : UPPSC 2015

(A) कुशासन के आधार पर देशी राजा को हटाना
(B) दत्तक पुत्रो को अधिकार न देना
(C) निः संतान राजाओं के राज्य हड़पना
(D) उपयुक्त सभी

13. आनंदमठ किस बारे में है?
Question Asked : UPPSC 2015

(A) चुआर विद्रोह पर
(B) रंगपुर तथा दिनाजपुर के विद्रोह पर
(C) विष्णुपुर तथा वीरभूम में हुए विद्रोह पर
(D) संन्यासी विद्रोह पर

14. तात्या टोपे का वास्तविक नाम क्या था?
Question Asked : UPPSC 2011

(A) कुंवर सिंह
(B) नाना साहब
(C) रामचंद्र पांडुरंग
(D) मंगल पांडे

15. मंगल पांडे को फांसी क्यों दी गई?
Question Asked : UPPSC 2010

(A) चर्बीयुक्त कारतूसों का प्रयोग करने पर
(B) जनरल ह्राूसन का अपहरण करने पर
(C) दो लेफ्टिनेंट की हत्या पर
(D) बैंक डकैती पर