इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. दादाभाई नौरोजी आमतौर पर किस नाम से जाने जाते थे?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) पंजाब केसरी
(B) गुजरात रत्न
(C) गुरुदेव
(D) ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया

2. गांधी जी ने असहयोग आंदोलन क्यों वापस लिया?
Question Asked : UPPSC 1995

(A) चौरी-चौरा हिंसा के कारण
(B) कांग्रेस के ​सदस्यों की गिरफ्तारी के कारण
(C) अंग्रेजी सरकार द्वारा गांधी की मांगें मान लेने के कारण
(D) जनता के समर्थन के अभाव के कारण

3. मुस्लिम लीग की स्थापना कहाँ हुई?
Question Asked : UPPSC 1995

(A) बंबई में
(B) लाहौर में
(C) ढाका में
(D) दिल्ली में

4. जनरल डायर की हत्या किसने की?
Question Asked : UPPSC 1994

(A) पृथ्वी सिंह आजाद
(B) सरदार किशन सिंह
(C) उधम सिंह
(D) सोहन सिंह जोश

5. बंग भंग आंदोलन कब हुआ था?
Question Asked : UPPSC 1994

(A) 20 जुलाई, 1905
(B) 7 अगस्त, 1905
(C) 16 अक्टूबर, 1905
(D) 7 नवंबर, 1905

6. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष थी?
Question Asked : UPPSC 1993

(A) श्रीमती एनी बेसेंट
(B) कमला नेहरू
(C) सरोजनी नायडू
(D) विजय लख्मी पंडित

7. कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन हुआ था?
Question Asked : UPPSC 1993

(A) सन् 1927 में
(B) सन् 1929 में
(C) सन् 1931 में
(D) सन् 1935 में

8. महात्मा गांधी के गुरु कौन थे?
Question Asked : UPPSC 1993

(A) रवींद्र नाथ टैगोर
(B) हेनरी डेविड थोरो
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) राजा राममोहन राय

9. बंगाल विभाजन किस वर्ष समाप्त किया?
Question Asked : UPPSC 1993

(A) सन् 1910
(B) सन् 1912
(C) सन् 1913
(D) सन् 1914

10. अखिल भारतीय खिलाफत सम्मेलन 1919 के अध्यक्ष कौन थे?
Question Asked : UPPSC 1993

(A) महात्मा गांधी
(B) मुहम्मद अली जिन्ना
(C) मौलाना शौकत अली
(D) मोती लाल नेहरू

11. जलियांवाला बाग का हत्याकांड कब हुआ था?
Question Asked : UPPSC 1993

(A) 5 मई, 1918
(B) 1 अप्रैल, 1919
(C) 13 अप्रैल, 1919
(D) 29 अप्रैल, 1919

12. भारत छोड़ो आंदोलन कब प्रारंभ हुआ था?
Question Asked : UPPSC 1993

(A) सन् 1936 में
(B) सन् 1940 में
(C) सन् 1942 में
(D) सन् 1947 में

13. दांडी यात्रा का क्या महत्व था?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) नमक कानून के समर्थन हेतु
(B) नमक कानून तोड़ने हेतु
(C) रौलेट एक्ट के समर्थन हेतु
(D) रौलेट एक्ट के विरोध में

14. ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया किसे कहा जाता है?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) लाला लाजपत राय
(B) बाल गंगाधार तिलक
(C) ज्योतिबा फूले
(D) दादाभाई नौरोजी

15. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किसने की?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) ए ओ ह्यूम
(B) सुरेंद नाथ बनर्जी
(C) दादा भाई नौरोजी
(D) व्योमेश चंद्र बनर्जी