इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना कहां हुई?
Question Asked : UPPSC 2008

(A) कानपुर में
(B) दिल्ली में
(C) इलाहाबाद में
(D) लाहौर में

2. अनुशीलन समिति की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : UPPSC 2008

(A) पी. मित्रा
(B) वारींद्र घोष
(C) वी डी सावरकर
(D) नरेंद्र गोसाई

3. भारत में खिलाफत आंदोलन के नेता कौन थे?
Question Asked : UPPSC 2016

(A) मोहम्मद अली और शौकत अली
(B) मोहम्मद अली जिन्नाह और शौकत अली
(C) मौलाना अबुल कलाम आजाद और रफी अहमद किदवई
(D) रफी अहमद किदवई और शौकत अली

4. संयुक्त प्रांत में देवबंद आंदोलन किस वर्ष प्रारंभ हुआ?
Question Asked : UPPSC 2016

(A) 1900 ई.
(B) 1888 ई.
(C) 1885 ई.
(D) 1866 ई.

5. कैबिनेट मिशन के अध्यक्ष कौन है?
Question Asked : UPPSC 2015

(A) सर पेथिक लॉरेंस
(B) लॉर्ड लिनलिथगो
(C) लॉर्ड वेवेल
(D) सर जॉन साइमन

6. कामागाटामारू क्या था?
Question Asked : UPPSC 2015

(A) औद्योगिक केंद्र
(B) एक बंदरगाह
(C) एक जहाज
(D) सेना की टुकड़ी

7. लोकहितवादी किसका उपनाम है?
Question Asked : UPPSC 2015

(A) गोपाल हरि देशमुख को
(B) महादेव गोविंद रानाडे को
(C) ज्योतिषा फुले को
(D) बाल गंगाधर तिलक को

8. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहाँ पर हुआ था?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) बंबई
(B) कलकत्ता
(C) नागपुर
(D) सूरत

9. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुई थी
Question Asked : UPPSC 1991

(A) 13 अप्रैल, 1918
(B) 13 अप्रैल, 1919
(C) 29 अप्रैल, 1921
(D) 13 अप्रैल, 1920

10. गदर पार्टी की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : UPPSC 2004, 2008

(A) अजीत सिंह
(B) लाला हंसराज
(C) लाला हरदयाल
(D) सोहन सिंह भकना

11. इंकलाब जिंदाबाद का नारा किसने लगाया?
Question Asked : UPPSC 1995

(A) चंद्रशेखर आजाद
(B) सुभाष चंद्र बोस
(C) मोहम्मद इकबाल
(D) भगत सिंह

12. ब्रिटिश संसद का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय कौन था?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) रासबिहारी बोस
(B) सुरेंद्र नाथ बनर्जी
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) विट्ठल भाई पटेल

13. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम विभाजन कब हुआ?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) वर्ष 1907
(B) वर्ष 1906
(C) वर्ष 1969
(D) वर्ष 1911

14. गांधी-इरविन समझौता क्या था?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) भारत छोड़ो आंदोलन
(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(C) असहयोग आंदोलन
(D) कोई नहीं

15. बहिष्कृत भारत किसने लिखा?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) आत्माराम पांडुरंग
(B) ज्योतिबा फूले
(C) बाल गंगाधार तिलक
(D) बी.आर. अम्बेडकर