इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. 1905 के बनारस अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
Question Asked : UPPSC 1999

(A) सुरेंद्र नाथ बनर्जी
(B) फिरोज शाह मेहता
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) दिनशा वाचा

2. आजाद हिन्द फौज का विचार किसने सुझाया था?
Question Asked : UPPSC 1997

(A) मोहन सिंह
(B) निरंजन सिंह गिल
(C) शाहनवाज
(D) सुभाष चंद्र बोस

3. महारानी लक्ष्मी बाई का जन्म कहां हुआ था?
Question Asked : UPPSC 2008

(A) आगरा
(B) झांसी
(C) वाराणसी
(D) वृदावन

4. महात्मा गांधी द्वारा चला गया प्रथम जन आंदोलन था?
Question Asked : UPPSC 2007

(A) असहयोग आंदोलन
(B) नमक आंदोलन
(C) भारत छोड़ो आंदोलन
(D) नील आंदोलन

5. अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : UPPSC 2007

(A) सर सैय्यद अहमद खान
(B) सर मुहम्मद इकबाल
(C) सर आगा खान
(D) नवाब सलीमुल्ला खां

6. स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है किसने कहा?
Question Asked : UPPSC 2005

(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) सुभाष चंद्र बोस

7. पूना पैक्ट पर हस्ताक्षर किसने किए थे?
Question Asked : UPPSC 2004

(A) गांधीजी एवं लॉर्ड इरविन ने
(B) गांधीजी एवं जिन्ना ने
(C) गांधीजी एवं सुभाष चंद्र बोस ने
(D) गांधीजी एवं अंबेडकर ने

8. साइमन कमीशन का बहिष्कार क्यों किया गया था?
Question Asked : UPPSC 2004

(A) समय से पूर्व नियुक्ति
(B) सभी सदस्य अंग्रेज थे
(C) सभापति ब्रिटिश लिबरन पार्टी का सदस्य था
(D) तिलक एवं विपिन चंद्र पाल के

9. भारतीय अशांति का जनक किसे कहा जाता है?
Question Asked : UPPSC 2003

(A) ए ओ ह्यूम
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) लोकमान्य तिलक
(D) महात्मा गांधी

10. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन था?
Question Asked : UPPSC 2002

(A) बदरुद्दीन तैयबजी
(B) अबुल कलाम आजाद
(C) रफी अहमद किदवई
(D) एम ए अंसारी

11. साइमन कमीशन भारत किस वर्ष आया?
Question Asked : UPPSC 1996

(A) 1927 में
(B) 1928 में
(C) 1929 में
(D) 1931 में

12. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ था?
Question Asked : UPPSC 1996

(A) दिल्ली में
(B) बंबई में
(C) कलकत्ता में
(D) मद्रास में

13. हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन’ के संस्थापक कौन थे?
Question Asked : UPPSC 1996

(A) सुभाष चंद्र बोस
(B) रासबिहारी बोस
(C) चंद्रशेखर आजाद
(D) सरदार भगत सिंह

14. पूर्ण स्वराज की मांग का प्रस्ताव कांग्रेस के किस वार्षिक अधिवेशन में पारित हुआ?
Question Asked : UPPSC 1996

(A) 1919 में
(B) 1929 में
(C) 1933 में
(D) 1945 में

15. गदर पार्टी की स्थापना कहाँ हुई?
Question Asked : UPPSC 2008

(A) अफगानिस्तान में
(B) बर्मा में
(C) इंग्लैंड में
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका में