इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. गांधी जी की दृष्टि में अहिंसा का अर्थ क्या है?
Question Asked : UPPSC 1994

(A) सत्य की प्राप्ति का रास्ता
(B) राजनीतिक स्वतंत्रता प्राप्ति का रास्ता
(C) ईश्वर-संस्मरण का एकमात्र रास्ता
(D) आत्मविलीनीकरण

2. पूर्ण स्वराज की मांग कहां की गई?
Question Asked : UPPSC 1993

(A) लाहौर
(B) नई दिल्ली
(C) गुजरात
(D) कोलकाता

3. पूर्ण स्वराज की मांग कब की गई?
Question Asked : UPPSC 1993

(A) वर्ष 1929
(B) वर्ष 1931
(C) वर्ष 1939
(D) वर्ष 1941

4. लाल कुर्ती दल की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : UPPSC 1993

(A) जगजीवन राम
(B) अब्दुल गफ्फार खान
(C) बी आर अंबेडकर
(D) अमृत लाल ठक्कर

5. लाल कुर्ती दल की स्थापना क्यों की थी?
Question Asked : UPPSC 1993

(A) स्वतंत्र पख्तूनिस्तान बनाने के लिए
(B) पाकिस्तान का सृजन निश्चित करने के लिए
(C) अंग्रेजों को निकालने के लिए
(D) स्वतंत्रता के पश्चात् भारत को एक साम्यवादी देश बनाने के लिए

6. लाला लाजपत राय की मृत्यु कैसे हुई?
Question Asked : UPPSC 1993

(A) साइमन कमीशन के विरोध में हुए लाठी चार्ज से
(B) रौलेट एक्ट के विरोध में हुए लाठी चार्ज से
(C) भारत छोड़ो आंदोलन के समय हुए लाठी चार्च से
(D) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट के विरोध में हुए लाठी चार्ज से

7. विदेश में प्रथम स्वतंत्र भारतीय सरकार किसने स्थापित की?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) बरकत उल्ला
(B) सुभाष चंद्र बोस
(C) लाला हरदयाल
(D) राजा महेंद्र प्रताप सिंह

8. गांधी जी की राम राज्य की अवधारणा क्या थे?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) सही साधन व सही लक्ष्य
(B) अस्पृश्यता व मद्य निषेध
(C) खादी व चरखा
(D) सत्य व अहिंसा

9. ‘नेहरू राष्ट्रभक्त है जबकि जिन्ना राजनीतिज्ञ’ किसने कहा था?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) सरदार पटेल
(B) मोहम्मद इकबाल
(C) महात्मा गांधी
(D) मौलाना आजाद

10. कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन कब हुआ था?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) 1931
(B) 1929
(C) 1921
(D) 1930

11. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन है?
Question Asked : UPPSC 1995

(A) अबुल कलाम आजाद
(B) रफी अहमद किदवई
(C) एम ए अंसारी
(D) बदरुद्दीन तैयब जी

12. महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु कौन था?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) सी आर दास
(B) दादा भाई नौरोजी
(C) तिलक
(D) गोपाल कृष्ण गोखले

13. होम रूल लीग के संस्थापक कौन थे?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) एनी बेसेंट
(B) सरोजनी नायडू
(C) सुरेंद्र नाथ बनर्जी
(D) मौलाना आजाद

14. स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है यह नारा किसने दिया था?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) महात्मा गांधी
(D) चंद्रशेखर आजाद

15. इंडियन स्ट्रगल पुस्तक के लेखक कौन है?
Question Asked : UPPSC 2000

(A) सुभाष चंद्र बोस
(B) पट्टाभि सीतार मैया
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं