इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. ​किस प्रथम भारतीय प्रधानमंत्री ने अफगानिस्तान की यात्रा की?
Question Asked : UPPSC 2005

(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) आई के गुजराल
(C) ए बी बाजपेयी
(D) मनमोहन सिंह

2. बहिष्कृत भारत पत्रिका किसने चलाई?
Question Asked : UPPSC 2004

(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) बी आर अम्बेडकर
(C) वी डी सावरकर
(D) गोपाल कृष्ण गोखले

3. होम रूल लीग के दो प्रमुख नेता कौन थे?
Question Asked : UPPSC 2003

(A) तिलक एवं एनी बेसेंट
(B) तिलक एवं अरविंद घोष
(C) तिलक एवं लाला लाजपत राय
(D) तिलक एवं ​विपिन चंद्र पाल

4. मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान दिवस कब मनाया?
Question Asked : UPPSC 2008

(A) 25 अप्रैल, 1920
(B) 5 फरवरी, 1922
(C) 14 अप्रैल, 1942
(D) 23 मार्च, 1943

5. सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किस आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाई?
Question Asked : UPPSC 2002

(A) बिजौलिया आंदोलन
(B) दांडी मार्च
(C) अहमदाबाद में कपड़ा मिल श्रमिकों की हड़ताल
(D) बारदोली सत्याग्रह

6. गांधी जी को महात्मा की उपाधि किसने दी थी?
Question Asked : UPPSC 2002

(A) रबींद्र नाथ टैगोर
(B) स्वामी श्रद्धानंद
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) वल्लभभाई पटेल

7. गांधी जी को महात्मा की उपाधि कब दी गयी थी?
Question Asked : UPPSC 2002

(A) चंपारन सत्याग्रह के दौरान
(B) रौलेट एक्ट के विरुद्ध सत्याग्रह के दौरान
(C) 1919 के भारतीय राष्ट्ररय कांग्रेस के अमृतसर अधिवेशन में
(D) खिलाफत आंदोलन के आरंभ के समय

8. कानपुर षड्यंत्र मुकदमा किस आंदोलन के नेताओं के विरुद्ध था?
Question Asked : UPPSC 2001

(A) खिलाफत आंदोलन
(B) असहयोग आंदोलन
(C) साम्यवादी आंदोलन
(D) क्रांतिकारी आंदोलन

9. यंग इंडिया और हरिजन के संपादक कौन थे?
Question Asked : UPPSC 2000

(A) महात्मा गांधी
(B) एम एम जिन्ना
(C) मोतीलाल नेहरू
(D) बाल गंगाधर तिलक

10. पाकिस्तान प्रस्ताव की रूपरेखा किसने तैयार की?
Question Asked : UPPSC 2000

(A) एम एम जिन्ना
(B) मोहम्मद इकबाल
(C) रहमत अली
(D) सिकन्दर हयात खाँ

11. पत्रकार के रूप में जेल जाने वाला प्रथम भारतीय कौन था?
Question Asked : UPPSC 1997

(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) मोतीलाल नेहरू
(D) सुरेंद्र नाथ बनर्जी

12. ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन के समय ‘कांग्रेस रेडियो’ का प्रसारण किसने किया?
Question Asked : UPPSC 1997

(A) अरुणा आसफ अली
(B) जय प्रकाश नारायण
(C) ऊषा मेहता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

13. आर्यों का आदि देश किसकी रचना है?
Question Asked : UPPSC 1996

(A) शंकराचार्य
(B) ऐनी बेसेंट
(C) विवेकानंद
(D) बाल गंगाधर तिलक

14. दांडी मार्च कब हुआ था?
Question Asked : UPPSC 1994

(A) 6 अप्रैल, 1930
(B) 2 मार्च, 1930
(C) 16 अप्रैल, 1930
(D) 12 मार्च, 1930

15. हरिजन सेवक संघ के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
Question Asked : UPPSC 1994

(A) जगजीवन राम
(B) घनश्याम दास बिड़ला
(C) बी आर अंबेडकर
(D) अमृत लाल ठक्कर