इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. खाद्यान्नों की कृषि सर्वप्रथम प्रारंभ हुई थी?
Question Asked : [UPPCS (Main) GS Ist, 2005]

(A) नव पाषाण काल में
(B) मध्य पाषाण काल में
(C) पुरा पाषाण काल में
(D) प्रोटो ऐतिहासिक काल में

2. उत्खनित प्रमाणों के अनुसार पशुपालन का प्रारंभ हुआ था?
Question Asked : [UPPCS (Main) GS Ist, 2005]

(A) निचले पूर्व पाषाण काल में
(B) मध्य पूर्व पाषाण काल में
(C) ऊपरी पूर्व पाषाण काल में
(D) मध्य पाषाण काल में

3. 1850 में दुनिया का कारखाना किस देश को कहा जाता था?
Question Asked : [SSC ऑनलाइन मैट्रिक स्तरीय 20 सितंबर, 2017 (I-पाली)]

(A) अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) जापान
(D) भारत

4. खुदाई खिदमतगार संगठन की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : UPPSC 2016

(A) ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार ख़ान
(B) महात्मा गांधी
(C) गोविंद वल्लभ पंत
(D) चंद्रशेखर आजाद

5. काकोरी षड्यंत्र कांड कब हुआ था?
Question Asked : UPPSC 2014

(A) 6 अगस्त, 1925 ई.
(B) 9 अगस्त, 1925 ई.
(C) 9 अगस्त, 1952 ई.
(D) 29 अगस्त, 1925 ई.

6. अरुणा आसफ अली किस आंदोलन के साथ जुड़ी थी?
Question Asked : UPPSC 2013

(A) असहयोग आंदोलन
(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(C) वैयक्तिक सत्याग्रह
(D) भारत छोड़ो आंदोलन

7. ‘काकोरी षड्यंत्र कांड’ में फांसी की सजा से कौन बच गया था?
Question Asked : UPPSC 2011

(A) अशफाक उल्ला खां
(B) राजेद्र लाहिड़ी
(C) रामप्रसाद बिस्मिल
(D) चंद्रशेखर आजाद

8. जियातरंग आंदोलन कहां प्रारंभ हुआ?
Question Asked : UPPSC 2008

(A) नागालैंड में
(B) त्रिपुरा में
(C) मणिपुर में
(D) मिजोरम में

9. विदेश में पहली गणतंत्रात्मक सरकार की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : UPPSC 2008

(A) महेद्र प्रताप
(B) सुभाष चंद्र बोस
(C) रास बिहारी बोस
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

10. कांग्रेस खिलाफत स्वराज पार्टी की स्थापना किसने की?
Question Asked : UPPSC 1994

(A) राजेंद्र प्रसाद
(B) सुभाष चंद्र बोस
(C) सी आर दस और मोतीलाल नेहरू
(D) बी आर अम्बेडकर ने

11. माउंटबेटन योजना क्या थी?
Question Asked : UPPSC 1994

(A) डूरंड योजना
(B) मार्ले-मिंटो सुधार
(C) भारत विभाजन
(D) वेवेल योजना

12. चंद्रशेखर आजाद की मौत कैसे हुई थी?
Question Asked : UPPSC 1994

(A) फांसी देकर
(B) मार-पीट कर
(C) मुठभेड़ में गोलियों से
(D) स्वयं अपनी गोली से

13. दांडी यात्रा में कितने लोग थे?
Question Asked : UPPSC 2007

(A) 16 लोग
(B) 18 लोग
(C) 26 लोग
(D) 28 लोग

14. सुभाष चन्द्र बोस कांग्रेस के अध्यक्ष कब बने?
Question Asked : UPPSC 2007

(A) मार्च 1938
(B) मार्च 1939
(C) अप्रैल 1938
(D) अप्रैल 1939

15. ‘वंदे मातरम’ किस आंदोलन का शीर्षक गीत बना?
Question Asked : UPPSC 2005

(A) चंपारण आंदोलन
(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(C) असहयोग आंदोलन
(D) स्वदेशी आंदोलन