इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. हड़प्पा काल का ‘तांबे का रथ’ किस स्थान से प्राप्त हुआ था?
Question Asked : [Chhattisgarh PSC (Pre) Ist, 2012]

(A) कुनाल में
(B) राखीगढ़ी में
(C) दैमाबाद में
(D) बनवाली में

2. कालीबंगा कहां स्थित है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2008]

(A) गुजरात
(B) पंजाब (पाकिस्तान)
(C) राजस्थान
(D) हरियाणा

3. एक जूते हुए खेत की खोज की गई थी?
Question Asked : [UPPCS (Mains) GS Ist 2005]

(A) मोहनजोदड़ों में
(B) कालीबंगा में
(C) हड़प्पा में
(D) लोथल में

4. लोथल किस नदी किनारे स्थित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2009, 2010]

(A) भीमा नदी से
(B) भोगवा नदी से
(C) नर्मदा नदी से
(D) ताप्ती नदी से

5. हड़प्पन संस्कृति के संदर्भ में शैलकृत स्थापत्य के प्रमाण कहां से मिले हैं?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]

(A) कालीबंगा
(B) धौलाबीरा
(C) कोटडीजी
(D) आम्री

6. लोथल (Lothal) कहाँ है?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) 2009-10]

(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) पाकिस्तान
(D) हरियाणा

7. सिंधु सभ्यता का कौन सा स्थान भारत में स्थित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1995]

(A) हड़प्पा
(B) मोहनजोदड़ो
(C) लोथल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

8. सिंधु घाटी सभ्यता का पत्तन नगर था?
Question Asked : [UPPCS (Mains) GS 2016], [UPPCS (Pre) GS 1999]

(A) हड़प्पा
(B) कालीबंगा
(C) लोथल
(D) मोहनजोदड़ो

9. कांसे की नर्तकी की मूर्ति उत्खनन द्वारा कहाँ से प्राप्त हुई है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2010]

(A) मोहनजोदड़ो
(B) हड़प्पा
(C) चान्हूदड़ो
(D) कालीबंगा

10. सैंधव सभ्यता के महान स्नानागार कहां से प्राप्त हुए हैं?
Question Asked : [Uttarakhand UDA/LDA (M) 2007], [UPPCS (Pre) GS 1996]

(A) मोहनजोदड़ो
(B) हड़प्पा
(C) लोथल
(D) कालीबंगा

11. सिंधु सभ्यता संबंधित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1996]

(A) प्रागैतिहासिक युग से
(B) आद्य ऐतिहासिक युग से
(C) ऐतिहासिक युग से
(D) उत्तर ऐतिहासिक युग से

12. सिंधु घाटी सभ्यता को हड़प्पा सभ्यता क्यों कहा जाता है?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1991]

(A) सबसे पहले खुदाई हड़प्पा नामक स्थान पर हुई
(B) हड़प्पा सैंन्धव सभ्यता की मूल स्थली है
(C) हड़प्पा सैंन्धव सभ्यता की मूल स्थली है
(D) हड़प्पा सभ्यता से सैन्धव कालीन विशेष जानकारी प्राप्त हुई है

13. सिंधु घाटी सभ्यता की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता क्या है?
Question Asked : [BPSC (Pre) GS 2017-18]

(A) पकी ईंट से बनी इमारत
(B) प्रथम आलसी मेहराब
(C) पूजास्थल
(D) कला और वास्तुकला

14. भारत के किस स्थल की खुदाई से लौह धातु के प्रचलन के प्राचीनतम प्रमाण मिले हैं?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1998]

(A) तक्षशिला
(B) अतरंजीखेड़ा
(C) कौशाम्बी
(D) हस्तिनापुर

15. नवदाटोली किस राज्य में स्थित है?
Question Asked : [UPPCS (Main) GS Ist 2009]

(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) छत्तसीगढ़
(D) मध्य प्रदेश