इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. मगध की प्रथम राजधानी कौन सी थी?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2011, 2004-05]

(A) पाटलिपुत्र
(B) वैशाली
(C) गिरिव्रज (राजगृह)
(D) चंपा

2. प्रथम मगध साम्राज्य का उत्कर्ष किस शताब्दी में हुआ था?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1997-98]

(A) ई पू चौथी शताब्दी
(B) ई पू छठवीं शताब्दी
(C) ई पू दूसरी शताब्दी
(D) ई पू पहली शताब्दी

3. तक्षशिला किसके लिए प्रसिद्ध था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]

(A) विद्या और अध्ययन
(B) वाणिज्य और व्यापार
(C) कला और शिल्प
(D) इन सभी के लिये

4. प्राचीन नगर तक्षशिला किसके बीच स्थित था?
Question Asked : [IAS (Pre) GS 2006]

(A) सिंधु तथा झेलम
(B) झेलम तथा चेनाब
(C) चेनाब तथा रावी
(D) रावी तथा व्यास

5. पाटलिपुत्र के संस्थापक कौन थे?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2007-08]

(A) उदयन
(B) अशोक
(C) बिम्बसार
(D) महा पदमानन्द

6. किस उपनिषद का शाब्दिक अर्थ सफेद घोड़ा है?
Question Asked : [Chattisgarh PSC (Pre) GS 2017]

(A) कठोपनिषद्
(B) छांदोग्य उपनिषद्
(C) तैत्तरीय उपनिषद्
(D) ईशोपनिषद्

7. दसराज युद्ध किस नदी के तट पर लड़ा गया था?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1997-98]

(A) गंगा
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) कावेरी
(D) परुष्णी

8. क्लासिकीय संस्कृत में आर्य शब्द का अर्थ है?
Question Asked : [UP Lower (Pre) 1998]

(A) ईश्वर में विश्वासी
(B) एक वंशानुगत जाति
(C) किसी विशेष धर्म में विश्वास रखने वाला
(D) एक उत्तम व्यक्ति

9. गाय किस काल में महत्वपूर्ण स्वरूप का धन थी?
Question Asked : [UPSC CAPF GS Ist 2010]

(A) ऋग्वैदिक काल
(B) वैदिक काल का उत्तर काल
(C) उत्तर वैदिक काल
(D) महाकाव्य काल

10. प्रथम विधि निर्माता कौन है?
Question Asked : [UPPCS (Main) GS Ist Paper 2008]

(A) पाणिनि को
(B) मनु को
(C) कौटिल्य को
(D) कपिल को

11. पुराणों की कुल संख्या है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2009 ]

(A) 12 संख्या
(B) 16 संख्या
(C) 18 संख्या
(D) 20 संख्या

12. जीविकोपार्जन हेतु वेद वेदांग पढ़ाने वाला अध्यापक कहलाता था?
Question Asked : [Uttarakhand UDA/LDA (M) 2007]

(A) आचार्य
(B) अध्वर्यु
(C) उपाध्यक्ष
(D) पुरोहित

13. ब्राह्मण क्या है?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1990]

(A) कृषि प्रथाओं तथा पद्धतियों पर विस्तृत प्रबंध
(B) बलि संबंधी अनुष्ठानों पर पाठ
(C) शासकों के लिए प्रशासन को संघटिक करने के दिशा निर्देश
(D) आरण्यक के साथ संलग्न व्याख्याएं जो दर्शन संबंधी प्रश्नों से संबंध हैं

14. किस काल में अछूत की अवधारणा स्पष्ट रूप से उद्धत हुई?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1994]

(A) ऋग्वैदिक काल में
(B) उत्तर वैदिक काल में
(C) उत्तर गुप्तकाल में
(D) धर्मशास्त्रों के समय में

15. ‘सत्यमेव जयते’ शब्द किस उपनिषद से लिए गए हैं?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2008]

(A) मुण्डकोपनिषद
(B) कठोपनिषद
(C) छान्दोयोपनिषद
(D) इनमें से कोई नहीं