इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. बुद्ध का जन्म कहां हुआ था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2018]

(A) वैशाली में
(B) लुम्बिनी में
(C) कपिलवस्तु में
(D) पाटलिपुत्र में

2. जैन धर्म में पूर्ण ज्ञान के लिए क्या शब्द है?
Question Asked : [IAS (Pre) GS 1993]

(A) जिन
(B) रत्न
(C) कैवल्य
(D) निर्वाण

3. किस धर्म को राष्ट्रकूटों का संरक्षण प्राप्त था?
Question Asked : [UP/UDA LDA Spl (Pre) 2010]

(A) बौद्ध धर्म
(B) जैन धर्म
(C) शैव धर्म
(D) शाक्य धर्म

4. भगवान महावीर का प्रथम शिष्य कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]

(A) जामालि
(B) योसुद
(C) विपिन
(D) प्रभाष

5. महावीर का प्रथम अनुयायी कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

(A) जामालि
(B) यशोदा
(C) आणोज्जा
(D) त्रिशला

6. जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर कौन थे?
Question Asked : [Chattisgarh PSC (Pre) Ist 2013]

(A) पार्श्वनाथ
(B) ऋषभदेव
(C) महावीर
(D) चेतक

7. जैन धर्म के संस्थापक थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2010]

(A) आर्य सुधर्मा
(B) महावीर स्वामी
(C) पार्श्वनाथ
(D) ऋषभ देव

8. जैन तीर्थंकरों के क्रम में अंतिम कौन थे?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1993]

(A) पार्श्वनाथ
(B) ऋषभदेव
(C) महावीर
(D) मणिसुव्रत

9. आजीवक संप्रदाय के संस्थापक कौन थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1996]

(A) आनन्द
(B) राहुलोभद्र
(C) मक्खलि गोशाल
(D) उपाली

10. महावीर स्वामी का जन्म कहां हुआ था?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1994]

(A) कुण्डग्राम
(B) पाटलिपुत्र
(C) मगध
(D) वैशाली

11. कलिंग नरेश खारवेल किस वंश से संबंधित था?
Question Asked : [UPPCS (Mains) Ist Paper GS, 2015]

(A) चेदि
(B) कदंब
(C) हर्यंक
(D) कलिंग

12. प्राचीन काल में मथुरा किस महाजनपद की राजधानी था?
Question Asked : [Jharkhand PSC (Pre) GS Ist 2013]

(A) वज्जी
(B) वत्स
(C) काशी
(D) सुरसेनी

13. उज्जैन का प्राचीन काल में क्या नाम था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2009]

(A) तक्षशिला
(B) अवन्तिका
(C) इंद्रप्रस्थ
(D) उक्त में से कोई नहीं

14. विश्व का पहला गणतंत्र वैशाली में किसके द्वारा स्थापित किया गया?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2007-08]

(A) मौर्य
(B) नंद
(C) गुप्त
(D) लिच्छवी

15. प्राचीन श्रावस्ती का नगर विन्यास किस आकृति का था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2010]

(A) वृत्ताकार
(B) अर्धचंद्राकार
(C) त्रिभुजाकार
(D) आयताकार