इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. बुद्ध की मृत्यु के बाद प्रथम बौद्ध संगीति की अध्यक्षता किसने की?
Question Asked : [UP/UDA LDA Spl (Pre) 2010]

(A) महाकस्सप द्वारा
(B) धर्मसेन द्वारा
(C) अजातशत्रु द्वारा
(D) नागसेन द्वारा

2. प्रथम बौद्ध संगीति कहाँ हुआ था?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2001-01]

(A) राजगृह
(B) कश्मीर
(C) वैशाली
(D) पाटलिपुत्र

3. प्रथम बौद्ध संगीति किस शासक के काल में हुआ था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2010]

(A) अनिरुद्ध के शासनकाल में
(B) अजातशत्रु के शासनकाल में
(C) बिम्बिसार के शासनकाल में
(D) उदयभद्र के शासनकाल में

4. मिलिन्दपन्हो क्या है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1996]

(A) संस्कृत नाटक है
(B) जैन वृतांत है
(C) पालि ग्रंथ है
(D) फारसी महाकाव्य है

5. बौद्ध धर्म ग्रहण करने वाली प्रथम महिला कौन थी?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2008]

(A) आम्रपाली
(B) यशोधरा
(C) गौतमी प्रजापति
(D) माया देवी

6. गौतम बुद्ध द्वारा भिक्षुणी संघ की स्थापना कहाँ की गई थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2008]

(A) कपिलवस्तु
(B) वैशाली
(C) राजगृह
(D) श्रावस्ती

7. गौतम बुद्ध ने अपनी मृत्यु उपरांत बौद्ध संघ के नेतृत्व के लिए किसे नामित किया था?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2016]

(A) आनन्द
(B) महाकस्सप
(C) उपालि
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

8. गौतम बुध ने अपना प्रथम उपदेश कहा दिया था?
Question Asked : [UPSC (Main) GS Ist Paper 2004]

(A) सारनाथ
(B) लुम्बिनी
(C) बोधगया
(D) वैशाली

9. गौतम बुद्ध ने अपना अंतिम उपदेश किसे दिया?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2010]

(A) आनन्द
(B) सारिपुत्र
(C) सुभद्र
(D) उपालि

10. सारनाथ में अपना प्रथम प्रवचन किसने दिया था?
Question Asked : UPPCS (Pre) GS 1993

(A) महावीर
(B) शंकराचार्य
(C) महात्मा बुद्ध
(D) गुरु नानक

11. आलार कलाम कौन थे?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt History 2008]

(A) बुद्ध के शिष्य
(B) महत्वपूर्ण बौद्ध संत
(C) बुद्ध के अध्यापक
(D) शासक जिन्होंने बौद्ध धर्म की आलोचना की

12. बुद्ध के जीवन की किस घटना को ‘महाभिनिष्क्रमण’ के रूप में जाना जाता है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

(A) उनका महापरिनिर्वाण
(B) उनका जन्म
(C) उनका गृहत्याग
(D) उनका प्रबोधन

13. गौतम बुद्ध का दूसरा नाम क्या है?
Question Asked : [Chattisgarh PSC (Pre) Ist 2014]

(A) पार्थ
(B) प्रच्छत्र
(C) मिहिर
(D) तथागत

14. महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण किसके गणतंत्र में हुआ था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]

(A) मल्लों के
(B) लिच्छवियों के
(C) शाक्यों के
(D) पालों के

15. गौतम बुद्ध की माँ किस वंश से संबंधित थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]

(A) शाक्य वंश
(B) माया वंश
(C) लिच्छवि वंश
(D) कोलिय वंश