इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. काकोरी ट्रेन डकैती कांड के नायक कौन थे?

(A) बरकतुल्ला
(B) वासुदेव चापेकर
(C) राम प्रसाद बिस्मिल
(D) भगत सिंह

2. रविंद्र नाथ टैगोर ने अपनी सर की उपाधि क्यों वापस कर दी?

(A) सविनय अवज्ञा आंदोलन का क्रूर दमन
(B) भगत सिंह को फांसी दिया जाना
(C) जलियांवाला बाग हत्याकांड
(D) चौरी चौरा की घटना

3. स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार किसका नारा था?

(A) बिपीनचंद्रपाल
(B) अरविंद घोष
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) सुभाषचंद्र बोस

4. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन माने जाते हैं?

(A) सरोजिनी नायडू
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) विनाबा भावे
(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल

5. व्यक्तिगत सत्याग्रह के तीसरे सत्याग्रही कौन थे?

(A) सरोजिनी नायडू
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) विनाबा भावे
(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल

6. व्यक्तिगत सत्याग्रह के दूसरे सत्याग्रही कौन थे?

(A) सरोजिनी नायडू
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) विनाबा भावे
(D) सुभाषचंद्र बोस

7. व्यक्तिगत सत्याग्रह के प्रथम सत्याग्रही कौन थे?

(A) सरोजिनी नायडू
(B) सी राजगोपालाचारी
(C) विनाबा भावे
(D) सुभाषचंद्र बोस

8. सविनय अवज्ञा आंदोलन कहाँ से प्रारंभ किया गया था?

(A) वर्धा
(B) दांडी
(C) सेवाग्राम
(D) साबरमती

9. चौरी चौरा कांड कब हुआ था?

(A) 5 फरवरी, 1922
(B) 26 जनवरी, 1857
(C) 15 अगस्त, 1857
(D) 25 दिसंबर, 1925

10. सविनय अवज्ञा आंदोलन किसने चलाया?

(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) महात्मा गांधी

11. साइमन कमीशन की नियुक्ति किसकी अध्यक्षता में हुई?

(A) सर जॉन साइमन
(B) क्लीमेंट एटली
(C) हैरी लेवी-लॉसन
(D) एडवर्ड कैडोगन

12. नील दर्पण नाटक की विषय वस्तु क्या थी?

(A) कृषकों पर हुए अत्याचार
(B) साधुओं पर हुए अत्याचार
(C) जमींदारों द्वारा निम्न जाति के विरुद्ध अत्याचार
(D) ठेकेदारों के विरुद्ध चलाया गया आंदोलन

13. नाई धोबी बंद आंदोलन क्या था?

(A) किसानों द्वारा प्रतापगढ़ जिले में चलाया गया था
(B) साधुओं द्वारा चलाया गया आंदोलन जिससे निम्न जाति के लोगों का उद्धार हो सके
(C) जमींदारों द्वारा गांव की निम्न जाति के विरुद्ध चलाया गया कदम
(D) निम्न जाति द्वारा ठेकेदारों के विरुद्ध चलाया गया आंदोलन

14. शेर-ए-पंजाब किसका उपनाम है?

(A) राजगुरु
(B) भगतसिंह
(C) लाला लाजपत राय
(D) ऊधम सिंह

15. चित्रकला की मुगल शैली का प्रारंभ किया था?
Question Asked : IAS (Pre) Opt. History 1992

(A) जहांगीर ने
(B) अकबर ने
(C) शाहजहां ने
(D) हुमायूं ने