इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. वासुदेव कृष्ण की पूजा सर्वप्रथम किसने प्रारंभ की?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1997]

(A) भागवतों ने
(B) वैदिक आर्यों ने
(C) तमिलों ने
(D) आभीरों ने

2. भागवत धर्म के प्रवर्तक कौन थे?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 1993]

(A) जनक
(B) कृष्ण
(C) याज्ञवल्क्य
(D) सूरदास

3. रामायण के किस कांड में राम और हनुमान की पहली भेंट का वर्णन हैं?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

(A) किष्किन्धा कांड
(B) सुंदर कांड
(C) बाल कांड
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

4. बौद्ध धर्म में त्रिरत्न का क्या अभिप्राय है?
Question Asked : [UP RO/ARO (Pre) 2017]

(A) त्रिपिटक
(B) बुद्ध, धम्म, संघ
(C) शील, समाधि, संघ
(D) सत्य, अहिंसा, करुणा

5. कौन सा दर्शन त्रिरत्न को मानता है?
Question Asked : [Chattisgarh PSC (Pre) Ist 2017-18]

(A) बौद्ध दर्शन
(B) न्याय दर्शन
(C) योग दर्शन
(D) जैन दर्शन

6. नालंदा विश्वविद्यालय किसलिए विश्व प्रसिद्ध था?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1997-98]

(A) चिकित्सा विज्ञान
(B) तर्कशास्त्र
(C) बौद्ध धर्म दर्शन
(D) रसायन विज्ञान

7. गौतम बुद्ध के समय का प्रसिद्ध वैद्य जीवक किसके दरबार से संबंधित था?
Question Asked : [UP/UDA LDA Spl (Pre) 2006]

(A) बिम्बिसार
(B) चण्ड प्रद्योत
(C) प्रसेनजित
(D) उदयन

8. एशिया का ज्योति पुंज किसे कहा जाता है?
Question Asked : [UPSC (Main) GS Ist Paper 2010]

(A) गौतम बुद्ध ने
(B) महात्मा गांधी ने
(C) महावीर स्वामी को
(D) स्वामी विवेकानंद को

9. बौद्ध धर्म तथा जैन धर्म दोनों ही विश्वास करते हैं कि :
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1996]

(A) कर्म तथा पुनर्जन्म के सिद्धांत सही हैं
(B) मृत्यु के पश्चात् ही मोक्ष संभव है
(C) स्त्री तथा पुरुष दोनों ही मोक्ष प्राप्त कर सकते हैं
(D) जीवन में मध्यम मार्ग सर्वश्रेष्ठ है

10. उत्तर प्रदेश में बौद्ध एवं जैनियों दोनों की प्रसिद्ध तीर्थस्थली है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]

(A) सारनाथ
(B) कौशाम्बी
(C) कुशीनगर
(D) देवीपाटन

11. अनात्मवाद सिद्धांत है?
Question Asked : [Chattisgarh PSC (Pre) Ist 2017-18]

(A) सांख्य का
(B) वेदांत का
(C) बौद्ध दर्शन का
(D) जैन दर्शन का

12. शून्यता के सिद्धांत का सर्वप्रथम प्रतिपादन करने वाले बौद्ध दार्शनिक का नाम है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2006]

(A) नागार्जुन
(B) नागसेन
(C) आनंद
(D) अवश्यघोष

13. द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन कहां हुआ था?
Question Asked : [UP RO/ARO (Pre) 2014]

(A) राजगृह में
(B) वैशाली में
(C) पाटलिपुत्र में
(D) काशी (वाराणसी) में

14. तृतीय बौद्ध संगीति की अध्यक्षता किसने की थी?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2018]

(A) अश्वघोष
(B) महाकस्सप
(C) मोग्गलिपु​त्ततिस्स
(D) वसुमित्र

15. द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2008]

(A) अजातशत्रु
(B) कालाशोक
(C) आनंद
(D) अशोक