इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. गोत्र शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम हुआ था?
Question Asked : [UPPCS (Main) GS Ist 2005]

(A) अथर्ववेद में
(B) ऋग्वेद में
(C) सामवेद में
(D) यजुर्वेद में

2. हड़प्पा सभ्यता के लोग किसकी पूजा करते थे?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 95-96]

(A) ब्रह्मा
(B) विष्णु
(C) पशुपति
(D) गणेश

3. भारत में चाँदी की उपलब्धता के प्राचीनतम साक्ष्य मिलते हैं?
Question Asked : [IAS (Pre) GS 1994]

(A) हड़प्पा संस्कृति से
(B) पश्चिमी भारत की ताम्रपाषाण संस्कृति में
(C) वैदिक संहिताओं में
(D) चांदी के आहत सिक्कों में

4. किसने सिंधु सभ्यता को हड़प्पा सभ्यता का नाम दिया है?
Question Asked : [UP UDA/LDA Spl 2006]

(A) सर जॉन मार्शल
(B) मॉर्टीमर ह्रीलर
(C) अर्नेस्ट मैके
(D) एम एस वत्स

5. भारत का सबसे बड़ा हड़प्पन पुरास्थल है?
Question Asked : [UPPCS (Main) Spl. GS 2004]

(A) आलमगीरपुर
(B) कालीबंगा
(C) लोथल
(D) राखीगढ़ी

6. भारतीय पुरातत्व का जनक किसे कहा जाता है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2017]

(A) अलेक्जेंडर कनिंघम
(B) जॉन मार्शल
(C) मॉर्टिमर व्हीलर
(D) जेम्स प्रिंसेप

7. भारत में मानव का सर्वप्रथम साक्ष्य कहां मिलता है?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) 2006-07]

(A) नीलगिरी पहाड़ियां
(B) ​शिवालिक पहाड़ियां
(C) नल्तमाला पहाड़ियां
(D) नर्मदा घाटी

8. वस्त्रों के लिए कपास की खेती का आरंभ सबसे पहले किया?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1998]

(A) मिस्त्र में
(B) मेसोपोटामिया में
(C) मध्य अमरीका में
(D) भारत में

9. इनामगाँव कहां स्थित है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]

(A) मध्य प्रदेश
(B) आंध्र प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात

10. मानव द्वारा सर्वप्रथम प्रयुक्त अनाज था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2007]

(A) गेहूं
(B) चावल
(C) जौ
(D) बाजरा

11. बरकरी संप्रदाय की मुख्य पीठ अवस्थित है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2018]

(A) श्रृंगेरी में
(B) पंढ़रपुर में
(C) नदिया में
(D) वाराणसी में

12. न्याय दर्शन के संस्थापक थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2006, 2003]

(A) कपिल
(B) कणाद
(C) गौतम
(D) जेमिनी

13. पशुपति सम्प्रदाय का संस्थापक कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2006, 2003]

(A) उदिताचार्य
(B) लकुलीश
(C) शंकराचार्य
(D) भैरवाचार्य

14. विदिशा शहर किस नदी के तट पर स्थित है?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1992]

(A) सोन
(B) चंबल
(C) नर्मदा
(D) बेत्रवती

15. भागवत संप्रदाय के विकास में किसका योगदान अत्यधिक था?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1994]

(A) पार्थियन
(B) हिंद यूनानी लोग
(C) कुषाण
(D) गुप्त