इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. नंद वंश का संस्थापक कौन था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 95-96]

(A) कालाशोक
(B) महापद्म नंद
(C) शैशुनाग
(D) उग्रसेन

2. मगध का कौन सा सम्राट ‘अपरोपरशुराम’ के नाम से जाना जाता है?
Question Asked : [UP UDA/LDA Spl. (Pre) 2010]

(A) बिंदुसार
(B) आजतशत्रु
(C) कालाशोक
(D) महापद्मनन्द

3. ऋग्वेद (Rigved) क्या है?
Question Asked : [UP RO/ARO (Pre) Exam, 2016]

(A) स्त्रोतों का संकलन
(B) कथाओं का संकलन
(C) शब्दों का संकलन
(D) युद्ध का ग्रंथ

4. भारतीय प्रतीक पर उत्कीर्ण ‘सत्यमेव जयते’ कहाँ से लिया गया है?
Question Asked : [UPPCS Kanoongo Exam, 2013]

(A) ऋग्वेद से
(B) भगवद्गीता से
(C) मुण्डकोपनिषद् से
(D) मत्स्यपुराण से

5. कौशेय शब्द का प्रयोग किया गया है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2008]

(A) कपास के लिये
(B) सन के लिये
(C) रेशम के लिये
(D) ऊन के लिये

6. संस्कारों की कुल संख्या कितनी है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2015]

(A) 10 संख्या
(B) 12 संख्या
(C) 15 संख्या
(D) 16 संख्या

7. सबसे प्राचीन वाद्य यंत्र कौन सा है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1999]

(A) सितार
(B) तबला
(C) सरोद
(D) वीणा

8. किसे ऋग्वेद में युद्ध देवता समझा जाता है?
Question Asked : [UPPCS (Main) GS Ist 2011]

(A) अग्नि
(B) इंद्र
(C) सूर्य
(D) वरुण

9. गायत्री मंत्र किस देवी को समर्पित है?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 2009]

(A) इंद्र
(B) मित्र
(C) वरुण
(D) सावित्री

10. वैदिक काल में किस जानवर को अघन्या माना गया है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2008]

(A) बैल
(B) भेंड़
(C) गाय
(D) हाथी

11. जिस ग्रंथ में ‘पुरुष मेध’ का उल्लेख हुआ है, वह है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2005]

(A) कृष्ण यजुर्वेद
(B) शुक्ल यजुर्वेद
(C) शतपथ ब्राह्मण
(D) पंचविश ब्राह्मण

12. जंगल की देवी अरण्यानी का प्रथम उल्लेख है?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1993]

(A) ऋक् संहिता में
(B) अथर्ववेद में
(C) आरण्यक ग्रंथों में
(D) उपनिषद ग्रंथों में

13. अयोध्या का सर्वप्रथम उल्लेख कहाँ मिलता है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2005]

(A) ऋग्वेद
(B) अर्थर्ववेद
(C) रामायण
(D) महाभारत

14. सर्वप्रथम स्तूप शब्द कहाँ मिलता है?
Question Asked : [Chattisgarh PCS (Pre) 2016]

(A) ऋग्वेद
(B) जातक कथा
(C) अर्थशास्त्र
(D) अष्टाध्यायी

15. वैदिक युग में प्रचलित लोकप्रिय शासन प्रणाली थी?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 1993]

(A) निरंकुश
(B) प्रजातंत्र
(C) गणतंत्र
(D) वंश पंरपरागत राजतंत्र