इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. नयनार (Nayanar) कौन थे?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2007-08]

(A) वैष्णव धर्मानुयायी
(B) शैव धर्मानुयायी
(C) शाक्त
(D) सूर्योपासक

2. विश्व का सबसे ऊँचा कहा जाने वाला ‘विश्व शान्ति स्तूप’ बिहार में कहाँ है?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2007-08]

(A) वैशाली
(B) नालंदा
(C) राजगीर
(D) पटना

3. सप्तपर्णी गुफा स्थित है?
Question Asked : [UP RO/ARO (Pre) 2014]

(A) सांची में
(B) नालंदा में
(C) राजगृह में
(D) पावापुरी में

4. त्रिपिटक किसकी धार्मिक पुस्तक है?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2017-18]

(A) जैन
(B) हिंदू
(C) पारसी
(D) बौद्ध

5. त्रिपिटक किससे संबंधित है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2012]

(A) जैनियों से
(B) बौद्धों से
(C) सिखों से
(D) हिंदुओं से

6. बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश कहाँ दिए?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1993]

(A) वैशाली में
(B) श्रावस्ती में
(C) कौशाम्बी में
(D) राजगृह में

7. श्रवणबेलगोला कहाँ स्थित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 1998]

(A) तमिलनाडु में
(B) गुजरात में
(C) कर्नाटक में
(D) आंध्र प्रदेश में

8. जियो और जीने दो किसने कहा था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS 1991]

(A) महावीर स्वामी
(B) गौतम बुद्ध
(C) महात्मा गांधी
(D) विनोबा भावे

9. कालिका पुराण किस धर्म से संबंधित है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. GS 1994]

(A) वैष्णव
(B) शाक्त
(C) बौद्ध
(D) जैन

10. दूसरी जैन सभा कहां आयोजित की गई थी?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1990]

(A) वल्लभी
(B) पाटलिपुत्र
(C) कश्मीर
(D) उक्त में कोई नहीं

11. महावीर स्वामी का जन्म किस कुल में हुआ?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2018]

(A) शाक्य
(B) लिच्छवि
(C) क्षत्रिय
(D) सातवाहन

12. जैन धर्म के प्रवर्तक महावीर स्वामी का जन्म स्थान कहां था?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1994]

(A) पिप्पली वन
(B) वैशाली
(C) कुण्डग्राम
(D) विक्रमशिला

13. कौन सबसे पूर्वकालिक जैन ग्रंथ कहलाता है?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1995]

(A) बारह अंग
(B) बारह उपांग
(C) चौदह पूर्व
(D) चौदह उपपूर्व

14. महावीर जैन की मृत्यु किस नगर में हुई?
Question Asked : [BPSC (Pre) GS 2002]

(A) राजगीर
(B) रांची
(C) पावापुरी
(D) समस्तीपुर

15. उज्जैन का प्राचीन काल में क्या नाम था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS 1993]

(A) तक्षशिला
(B) इंद्रप्रस्थ
(C) अवन्तिका
(D) इनमें से कोई