इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2001]

(A) कुमारगुप्त ने
(B) हर्ष ने
(C) धर्मपाल ने
(D) लक्ष्मणसेन ने

2. विक्रमशिला विश्वविद्यालय का संस्थापक कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Main) Spl. GS Ist 2008]

(A) गोपाल
(B) देवपाल
(C) धर्मपाल
(D) महेंदगुप्त

3. समरांगण सूत्रधार के लेखक है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 1997]

(A) भोज
(B) हेमचंद
(C) मंडन
(D) राजशेखर

4. भोजशाला मंदिर की अधिष्ठात्री देवी है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2003]

(A) भगवती दुर्गा
(B) भगवती पार्वती
(C) भगवती लक्ष्मी
(D) भगवती सरस्वती

5. महान जैन विद्वान हेमचन्द्र, किसकी सभा को अलंकृत करते थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2010]

(A) अमोघवर्ष
(B) कुमारपाल
(C) जयसिंह सिद्धराज
(D) विद्याधर

6. स्वप्नवासवदत्ता के लेखक कौन है?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1999]

(A) कालिदास
(B) भास
(C) भवभूति
(D) राजशेखर

7. बृहत्कथा के लेखक है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]

(A) दत्तामित्र
(B) गुणाढ्य
(C) भद्रबाहु
(D) सर्ववर्मन

8. प्राचीन काल के महान विधि निर्माता थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2004]

(A) अशोक
(B) आर्यभट्ट
(C) मनु
(D) वात्स्यायन

9. बाणभट्ट किसके दरबारी कवि थे?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]

(A) चंद्रगुप्त द्वितीय विक्रमादित्य
(B) अशोक
(C) हर्षवर्धन
(D) कनिष्क

10. कल्हण की पुस्तक का नाम क्या है?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2011]

(A) अर्थशास्त्र
(B) इंडिका
(C) पुराण
(D) राजतरंगिणी

11. कवि कालिदास के नाम का उल्लेख किसमें हुआ है?
Question Asked : [Jharkhand PSC (Pre) GS Ist 2006]

(A) इलाहाबाद स्तंभ लेख में
(B) ऐहोल के उत्कीर्ण लेख में
(C) अलपादु दानलेख में
(D) हनमकोंडा उत्कीर्ण लेख में

12. आर्यभट्ट ने रचना की?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt History 1995]

(A) रोमक सिद्धांत
(B) वृहत्त संहिता
(C) देवीचंद्र गुप्त
(D) दसगीतिका

13. लीलावती के लेखक कौन है?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2009-10]

(A) रामानुज
(B) कौटिल्य
(C) अमर्त्य सेन
(D) भास्कराचार्य

14. दशकुमारचरित के रचनाकार थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2005]

(A) सूरदास
(B) दंडिन
(C) तुलसीदास
(D) कालिदास

15. पृथ्वीराज रासो के लेखक कौन है?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1999]

(A) कल्हण
(B) विल्हण
(C) जयनक
(D) चंदग बरदाई