इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. राजनीती रत्नाकर के लेखक कौन है?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2017]

(A) चंदेश्वर
(B) विद्यापति
(C) ज्योतिरेश्वर
(D) हरिब्रह्रादेव

2. प्रबंध चिंतामणि किसकी रचना है?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1992]

(A) हेमचंद्र
(B) मेरुत्तुंग
(C) चिंतामणि
(D) राजशेखर

3. गीत गोविन्द के रचयिता कौन है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2010]

(A) विद्यापति
(B) सूरदास
(C) जयदेव
(D) मीराबाई

4. सौंदरानंद किसकी रचना है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS 1991]

(A) अश्वघोष
(B) बाणभट्ट
(C) भवभूति
(D) भास

5. इंडियन एपिग्राफी के लेखक है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2008]

(A) डी सी सरकार
(B) ओल्डेनबर्ग
(C) एफ एफ पार्जिटर
(D) एच डी सांकलिया

6. हिस्टोरिका पुस्तक के लेखक है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2008]

(A) जस्टिन
(B) हेरोडोटस
(C) डियोडोरस
(D) मेगस्थनीज

7. कुमारसंभव महाकाव्य किस कवि ने लिखा?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2002]

(A) बाणभट्ट
(B) चंद्र बरदाई
(C) हरिसेन
(D) कालिदास

8. अभिज्ञान शाकुंतलम किसने लिखी है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2000]

(A) बाणभट्ट
(B) वेदव्यास
(C) कालिदास
(D) भवभूति

9. मुद्राराक्षस के लेखक कौन है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2012]

(A) अश्वघोष
(B) विशाखदत्त
(C) कालिदास
(D) भास

10. अष्टाध्यायी के लेखक कौन है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2008]

(A) वेदव्यास
(B) पाणिनी
(C) शुकदेव
(D) बाल्मीकी

11. राष्ट्रकूट साम्राज्य की नींव किसने रखी?
Question Asked : [IAS (Pre) GS 2006]

(A) अमोघवर्ष I
(B) दंतिदुर्ग
(C) ध्रुव
(D) कृष्ण I

12. वर्णसंकर का क्या अर्थ है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

(A) धार्मिंक सभाएं
(B) सामाजिक वर्गों का अंतर्मिश्रण
(C) व्यापारियों का संघ
(D) कुम्हारों का संघ

13. द्वारसमुद्र किस राजवंश की राजधानी थी?
Question Asked : [UPPCS RO/ARO (Pre) 2014]

(A) गंग
(B) काकतीय
(C) होयसल
(D) कदंब

14. रामानुज के अनुयायियों को कहा जाता है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1999]

(A) शैव
(B) वैष्णव
(C) अद्वैतवादी
(D) अवधूत

15. दिल्ली नगर की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Re-Exam GS 2001]

(A) गहड़वालों ने
(B) गुर्जर प्रतिहारों ने
(C) तोमरों ने
(D) चंदेलों ने