इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. सबसे पुराना राजवंश कौन सा है? (Dynasty) है?
Question Asked : [Uttarakhand Lower (Pre) 2011]

(A) गुप्त
(B) मौर्य
(C) वर्धन
(D) कुषाण

2. चन्द्रगुप्त मौर्य की ‘सैंड्रोकोट्स’ के रूप में पहचान की?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2007-08]

(A) विलियम जोन्स
(B) वी स्मिथ
(C) आर के मुकर्जी
(D) डी आर भंडारकर

3. कौटिल्य के अर्थशास्त्र में किस पहलू पर प्रकाश डाला गया है?
Question Asked : [BPSC (Pre) GS 2002]

(A) आर्थिक जीवन
(B) राजनीतिक नीतियां
(C) धार्मिक जीवन
(D) सामाजिक जीवन

4. कौटिल्य प्रधानमंत्री थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2002]

(A) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के
(B) अशोक के
(C) चंद्रगुप्त मौर्य के
(D) राजा जनक के

5. चाणक्य का बचपन का नाम क्या था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]

(A) अजय
(B) चाणक्य
(C) विष्णुगुप्त
(D) देवगुप्त

6. चाणक्य का अन्य नाम क्या था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1993]

(A) भट्टस्वामी
(B) विष्णुगुप्त
(C) राजशेखर
(D) विशाखदत्त

7. अर्थशास्त्र के अनुसार सीता भूमि का अभिप्राय है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2009]

(A) न जोती जाने वाली अनुपयोगी भूमि
(B) ब्राह्मणों के स्वामित्व वाली भूमि
(C) जनजातियों द्वारा जोती जाने वाली भूमि
(D) वनीय भूमि

8. राजुक (Rajuk) कौन थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 1998]

(A) चोल राज्य के व्यापारी
(B) र्मार्य साम्राज्य के अधिकारी
(C) गुप्त साम्राज्य में सामंत वर्ग
(D) शक सेना में सैनिक

9. सारनाथ स्तम्भ का निर्माण किसने करवाया?
Question Asked : [UP Lower (Pre) Spl- 2008]

(A) हर्षवर्धन ने
(B) अशोक ने
(C) गौतम बुद्ध ने
(D) कनिष्क ने

10. मेगस्थनीज की पुस्तक का नाम क्या है?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2004-05]

(A) अर्थशास्त्र
(B) ऋग्वेद
(C) पुराण
(D) इंडिका

11. इंडिका के लेखक कौन हैं?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2004-05]

(A) नि आर्कस
(B) मेगास्थनीज
(C) प्लूटार्क
(D) डायोडोरस

12. जिसका दूत मेगस्थनीज था?
Question Asked : [BPSC (Pre) GS 2017-18]

(A) सेल्यूकस का
(B) सिंकदर का
(C) डेरियस का
(D) यूनानियों का

13. वह स्त्रोत जिसमें पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन उपलब्ध है, वह है :
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]

(A) अर्थशास्त्र
(B) इंडिका
(C) महाभाष्य
(D) अमरकोश

14. पाल वंश का संस्थापक कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Mains) Ist Paper, 2005]

(A) धर्मपाल
(B) देवपाल
(C) गोपाल
(D) रामपाल

15. प्रबंध चिंतामणि के लेखक कौन है?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1992]

(A) हेमचद्र
(B) मेरुतुंग
(C) चिंतामणि
(D) राजशेखर