इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. बुद्ध का किसके सिक्कों पर अंकन हुआ है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2010]

(A) विम कडिसस
(B) कनिष्क
(C) नहपाण
(D) बुध गुप्त

2. कनिष्क के सारनाथ बौद्ध प्रतिमा अभिलेख की तिथि क्या है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]

(A) 78 ई सन्
(B) 81 ई सन्
(C) 98 ई सन्
(D) 121 ई सन्

3. सातवाहन शासकों की राजकीय भाषा क्या थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]

(A) प्राकृत
(B) संस्कृत
(C) अपभ्रंश
(D) तेलुगु

4. सातवाहन वंश का संस्थापक कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1993]

(A) शातकर्णि प्रथम
(B) सिमुक
(C) शातकर्णि द्वितीय
(D) रुद्रदामन प्रथम

5. सातवाहन वंश की राजधानी कहा थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]

(A) अमरावली में
(B) नान्देड़ में
(C) नालदुर्ग में
(D) दुर्ग में

6. मौर्यों के बाद दक्षिण भारत में सबसे प्रभावशाली राज्य था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2008]

(A) सातवाहन
(B) पल्लव
(C) चोल
(D) चालुक्य

7. मालवा, गुजरात एवं महाराष्ट्र को किस शासक ने पहली बार जीता?
Question Asked : [UPSC CDS Ist 2012]

(A) हर्ष
(B) स्कंदगुप्त
(C) विक्रमादित्य
(D) चंद्रगुप्त मौर्य

8. पाटलिपुत्र को किस शासक ने सर्वप्रथम अपनी राजधानी बनाई?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1997-98]

(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) अशोक महान्
(C) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
(D) कनिष्क

9. मौर्य वंश का अंतिम शासक कौन था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]

(A) देववर्मन
(B) बृहद्रथ
(C) कुणाल
(D) शालिशुक

10. मौर्य काल में शिक्षा का सर्वाधिक प्रसिद्ध केंद्र था?
Question Asked : [UP Lower (Pre) Spl- 2008]

(A) तक्षशिला
(B) उज्जैन
(C) नालंदा
(D) वल्लभी

11. तृतीय बौद्ध संगीति की अध्यक्षता किसने की थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2007]

(A) महाकश्यप
(B) रैवत स्थविर
(C) मोगलिपुत्त तिस्स
(D) वसुमित्र

12. सांची स्तूप का निर्माण किसने करवाया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2008]

(A) चंद्रगुप्त
(B) गौतम बुद्ध
(C) महावीर
(D) अशोक

13. सांची का स्तूप किस शासक ने बनवाया था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2012]

(A) बिम्बिसार
(B) अशोक
(C) हर्षवर्धन
(D) पुष्यमित्र

14. आधुनिक देवनागरी लिपि का प्राचीन रूप है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1991]

(A) खरोष्ठी
(B) ब्राह्मी
(C) देवप्रिय
(D) पालि

15. कनिष्क के समकालीन कौन थे?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1990]

(A) आर्यभट्ट, चरक, ब्रह्मगुप्त
(B) अश्वघोष, नागार्जुन, वसुमित्र
(C) धन्वन्तरि, शंकु, अमरसिंह
(D) ह्रेनसांग, बाणभट्ट, दिवाकर मिश्र