इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता है?
Question Asked : [UP Lower (Pre) 2008]

(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) समुद्रगुप्त
(C) चंद्रगुप्त द्वितीय
(D) हर्षवर्धन

2. शक विजेता किसे जाना जाता है?
Question Asked : [UP/UDA LDA Spl (Pre) 2010]

(A) चंद्रगुप्त प्रथम
(B) समुद्रगुप्त
(C) चंद्रगुप्त द्वितीय
(D) कुमारगुप्त

3. गुप्त संवत् की स्थापना किसने की?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1991]

(A) चंद्रगुप्त प्रथम
(B) श्री गुप्त
(C) चंद्रगुप्त द्वितीय
(D) घटोत्कच

4. पहला गुप्त शासक कौन था जिसने सिक्के जारी किए?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2010]

(A) चंद्रगुप्त प्रथम ने
(B) घटोत्कच ने
(C) समुद्रगुप्त ने
(D) श्रीगुप्त ने

5. वातापी किसकी राजधानी थी?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]

(A) मौखरि
(B) प्रतिहार
(C) राष्ट्रकूट
(D) चालुक्य

6. चालुक्य वंश का सबसे महान शासक कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1991]

(A) विक्रमादित्य
(B) मंगलेश
(C) पुलकेशिन द्वितीय
(D) पुलकेशिन प्रथम

7. चालुक्य वंश की राजधानी कहाँ है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1991]

(A) वातापी
(B) श्रावस्ती
(C) कांची
(D) कन्नौज

8. मानसून की खोज किसने की थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2001]

(A) स्ट्रेबो
(B) टॉलेमी
(C) हिप्पालस
(D) एरियन

9. संगम साहित्य किस भाषा में लिखा गया?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]

(A) तमिल
(B) पाली
(C) प्राकृत
(D) संस्कृत

10. शिलप्पादिकारम् का लेखक था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]

(A) इलंगो
(B) परणर
(C) करिकाल
(D) विष्णुस्वामिन

11. किस चीनी जनरल ने कनिष्क को हराया था?
Question Asked : [Jharkhand PSC (Pre) GS Ist 203]

(A) पेन चाओ
(B) पान यांग
(C) शी हुआंग टी
(D) हो टी

12. शक संवत और विक्रम संवत में क्या अंतर है?
Question Asked : [UP/UDA LDA Spl (Pre) 2010]

(A) 57 वर्ष
(B) 78 वर्ष
(C) 135 वर्ष
(D) 320 वर्ष

13. महाभाष्य के लेखक पतंजलि समसामयिक थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]

(A) चंद्रगुप्त मौर्य के
(B) अशोक के
(C) पुष्यमित्र शुंग के
(D) चंद्रगुप्त प्रथम के

14. योग के आविष्कारक थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2006]

(A) आर्यभट्ट
(B) चरक
(C) पतंजलि
(D) रामदेव

15. विक्रम संवत कब से प्रारंभ हुआ?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1992]

(A) 78 ई.
(B) 58 ई.
(C) 72 ईसा पूर्व
(D) 56 ईसा पूर्व