इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. यह अपने को सिकंदर ए सानी कहता था?

(A) बलबन
(B) कुतुबुद्दीन मुबारक खिलजी
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) फिरोज शाह तुगलक

2. सिकंदर ए सानी की उपाधि किसने ली?

(A) बलबन
(B) कुतुबुद्दीन मुबारक खिलजी
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) फिरोज शाह तुगलक

3. सैनिकों को नकद वेतन देने वाला पहला सुल्तान कौन था?

(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) कुतुबुद्दीन मुबारक खिलजी
(D) फिरोज शाह तुगलक

4. दक्षिण भारत पर आक्रमण करने वाला पहला मुस्लिम शासक कौन था?

(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) बख्तियार खिलजी
(C) कुतुबुद्दीन मुबारक खिलजी
(D) जलालुद्दीन फ़िरोज ख़िलजी

5. खिलजी वंश का संस्थापक कौन था?

(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) बख्तियार खिलजी
(C) कुतुबुद्दीन मुबारक खिलजी
(D) जलालुद्दीन फ़िरोज ख़िलजी

6. इंडिया हाउस की स्थापना कब हुई?

(A) वर्ष 1901
(B) वर्ष 1903
(C) वर्ष 1905
(D) वर्ष 1907

7. मैं मुसलमानों का गोखले बनना चाहता हूं किसने कहा था?

(A) मौलाना मोहम्मद अली
(B) मोहम्मद अली जिन्ना
(C) सर सैयद अहमद खां
(D) खान अब्दुल गफ्फार खां

8. 1906 में मुस्लिम लीग का गठन कहां हुआ था?

(A) मुल्तान
(B) ढाका
(C) देवबन्द
(D) पेशावर

9. गांधी इरविन समझौता पर कब हस्ताक्षर किए गए?

(A) 1930
(B) 1931
(C) 1932
(D) 1935

10. वर्नाकुलर प्रेस एक्ट कब पारित हुआ था?

(A) 1878
(B) 1875
(C) 1879
(D) 1881

11. दांडी यात्रा कब से कब तक चली थी?

(A) 14 दिन
(B) 20 दिन
(C) 22 दिन
(D) 24 दिन

12. 1940 के ‘अगस्त प्रस्ताव’ में क्या प्रस्ताव रखा गया था?

(A) भारत की शनैः शनैः पूर्ण स्वतंत्रता
(B) डोमिनियन स्टेटस
(C) प्रांतीय स्वायत्तता
(D) केंद्र में प्रतिनिधि सरकार

13. अभिनव भारत क्या था?

(A) क्रांतिकारी गतिविधियों से संबद्ध एक गुप्त संगठन
(B) एक समाचार-पत्र
(C) एक सांस्कृतिक संगठन
(D) एक मजदूर संघ आंदोलन

14. साइमन कमीशन भारत कब आया था?

(A) 1927
(B) 1928
(C) 1929
(D) 1930

15. मदर ऑफ इंडियन रिवॉल्यूशन किसे कहा जाता है?

(A) तोरु दत्त
(B) रमाबाई
(C) भीकाजी कामा
(D) गंगाबाई