इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. सम्राट हर्ष ने अपनी राजधानी थानेश्वर से कहां स्थानान्तरित की थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1992]

(A) प्रयाग
(B) दिल्ली
(C) कन्नौज
(D) राजगृह

2. हर्ष के साम्राज्य की राजधानी थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1993]

(A) कन्नौज
(B) पाटलिपुत्र
(C) प्रयाग
(D) थानेश्वर

3. हर्ष के दरबार में ह्वेनसांग को एक दूत के रूप में किसने भेजा था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2007]

(A) ताई सुंग
(B) तुंग-कुआन
(C) कू येन-बू
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

4. न्याय दर्शन को प्रचारित किया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2005]

(A) चार्वाक ने
(B) गौतम ने
(C) कपिल ने
(D) जैमिनी ने

5. योग दर्शन के प्रतिपादक हैं?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]

(A) पतंजलि
(B) गौतम
(C) जैमिनी
(D) शुक्राचार्य

6. मीमांसा के प्रणेता थे?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2006]

(A) कणाद
(B) वशिष्ठ
(C) विश्वामित्र
(D) जैमिनी

7. मीमांसा दर्शन के अनुसार मुक्ति सम्भव है?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1995]

(A) ज्ञान से
(B) भक्ति से
(C) योग से
(D) कर्म से

8. गुप्त शासकों द्वारा जारी किए गए चांदी के सिक्के क्या कहलाते थे?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1997]

(A) रूपक
(B) कार्षापण
(C) दीनार
(D) पण

9. नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना का युग है?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1999]

(A) मौर्य
(B) कुषाण
(C) गुप्त
(D) पाल

10. प्राचीन भारत के किस काल को स्वर्ण युग माना जाता है?
Question Asked : [UPSC CDS Ist 2014]

(A) मौर्य
(B) शुंग
(C) गुप्त
(D) मगध

11. नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना किस गुप्त शासक द्वारा की गई?
Question Asked : [UPSC CDS Ist 2014]

(A) कुमारगुप्त II
(B) कुमारगुप्त I
(C) चंद्रगुप्त I
(D) समुद्रगुप्त

12. नालंदा विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2015]

(A) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
(B) कुमारगुप्त
(C) धर्मपाल
(D) पुष्यगुप्त

13. समुद्रगुप्त के समय कांची का राजा कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2009]

(A) हस्तिवर्मन्
(B) मंटराज
(C) नीलराज
(D) विष्णुगोप

14. प्राचीन भारत का नेपोलियन’ किसे कहा जाता है?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1994]

(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) पुष्यमित्र
(C) कनिष्क
(D) समुद्रगुप्त

15. समुद्रगुप्त को भारत का नेपोलियन किसने कहा है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2008]

(A) आर के मुखर्जी
(B) आर सी दत्त
(C) आर एस शर्मा
(D) वी ए स्मिथ